कंपनियां

Q2 Results: महिंद्रा का लाभ 35 प्रतिशत बढ़ा, जानें कैसे रहे बाकी कंपनियों के नतीजे

वर्ष की पहली छमाही में एमऐंडएम ने 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,453 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ और 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 75,141 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 07, 2024 | 10:55 PM IST

Q2 Results: विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाले समूह महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M’) ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान करोपरांत लाभ (पीएटी) में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि इसका राजस्व 10 प्रतिशत तक बढ़कर 37,924 करोड़ रुपये हो गया।

वर्ष की पहली छमाही में एमऐंडएम ने 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,453 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ और 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 75,141 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है।

कंपनी ने कहा कि वाहन और कृषि अनुभागों में 23 प्रतिशत लाभ वृद्धि के साथ दमदार परिचालन परिणाम आया, जबकि वित्तीय सेवाओं की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति में 20 प्रतिशत की दर से इजाफा हुआ है। टेक महिंद्रा ने बीएफएसआई श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया और आयकर से पहले की आय (ईबिट) में 490 आधार अंक का सुधार हुआ।

ट्रेंट का लाभ 44.3 प्रतिशत बढ़ा

फैशन और लाइफस्टाइल क्षेत्र की खुदरा विक्रेता कंपनी ट्रेंट में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस तिमाही में प्रतिकूल हालात नजर आने के बावजूद शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है।

दूसरी तिमाही में इसका परिचालन राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 39.4 प्रतिशत बढ़कर 4,156.67 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि इसकी दोनों खुदरा श्रृंखलाओं – वेस्टसाइड और जूडियो ने दो अंकों में इसी तरह की वृद्धि दर्ज की।

इमामी का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये हुआ

रोजमर्रा में इस्तेमाल का सामान (FMCG) बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मार्जिन में सुधार और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में सतत वृद्धि के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है। इमामी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इंडियन होटल्स को 582.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाह में तीन गुना से ज्यादा होकर 582.71 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 178.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आईएचसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,826.12 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,433.20 करोड़ रुपये थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में आईएचसीएल का खर्च बढ़कर 1,502.01 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,248.68 करोड़ रुपये था।

सेल का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897.15 करोड़ रुपये रह गया। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने गुरुवार को जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,305.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

सैमसंग इंडिया का मुनाफा बढ़ा

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 13.73 प्रतिशत बढ़कर 8,188.7 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से 0.30 प्रतिशत बढ़कर 99,541.6 करोड़ रुपये हो गयी। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 3,450.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था और परिचालन आय 96,632.4 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू बाजार से राजस्व 60,817.9 करोड़ रुपये रहा।

First Published : November 7, 2024 | 10:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)