कंपनियां

Q2 Results: टाटा मोटर्स का लाभ 11 प्रतिशत घटा, जानें कैसे रहे अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों के नतीजे

वर्ष की पहली छमाही में टाटा मोटर्स की राजस्व वृद्धि एक प्रतिशत बढ़कर 2,09,498 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसका शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 8,909 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 08, 2024 | 10:23 PM IST

Q2 Results: वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,343 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि इसका राजस्व 3.5 प्रतिशत तक घटकर 1,01,450 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा और साथ ही छोटे वाणिज्यिक वाहनों (एससीवी) को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

वर्ष की पहली छमाही में टाटा मोटर्स की राजस्व वृद्धि एक प्रतिशत बढ़कर 2,09,498 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसका शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 8,909 करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार को इसका शेयर 1.74 प्रतिशत गिरकर 805 रुपये पर आ गया, क्योंकि कंपनी बाजार के अनुमान से चूक गई, जो लगभग 5,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद कर रहा था।

तिमाही के दौरान जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 5.6 प्रतिशत तक घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गया, क्योंकि इस लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी पर आपूर्ति की अस्थायी रुकावट का असर पड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप एबिटा मार्जिन 220 अंक की गिरावट के साथ 5.1 प्रतिशत रह गया। वाणिज्यिक वाहन श्रेणी का राजस्व 13.9 प्रतिशत तक घटकर 17,300 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन एबिटा मार्जिन बढ़कर 10.8 प्रतिशत (40 आधार अंक का इजाफा) हो गया।

अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़ा

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख भारतीय कंपनी अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 34 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है और यह बढ़कर 705.64 करोड़ रुपये हो गया। लागत नियंत्रण के उपायों, इस्पात के दामों में नरमी और सामग्री लागत में कमी के कारण शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है। निवेश वाली कंपनियों में से एक में मूल्य वृद्धि के रूप में 117 करोड़ रुपये की एकमुश्त असाधारण मद ने भी इस लाभ में इजाफा किया। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 526.01 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की उसकी सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी बढ़ती मांग और 2,000 वाहनों की बेहतर ऑर्डर बुक की वजह से चालू वित्त वर्ष के दौरान न लाभ, न हानि का एबिटा स्तर हासिल कर लेगी।

अच्छे लाभ के बावजूद इस तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय दो प्रतिशत तक घटकर 11,262.84 करोड़ रुपये रह गई, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कुल आय 11,463.03 करोड़ रुपये थी।

ओला इलेक्ट्रिक का राजस्व 38.5 प्रतिशत बढ़ा

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान उसका राजस्व 38.5 प्रतिशत तक बढ़कर 1,240 करोड़ रुपये हो गया, जो 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के 896 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान अपने शुद्ध घाटा में गिरावट दर्ज की और यह घटकर 495 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा कि बिक्री बढ़ने से उसका घाटा कम हुआ है। जबकि बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 524 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

एमआरएफ का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत घटा

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरकर 470.70 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 586.60 करोड़ रुपये रहा था।

एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 6,881.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,210.17 करोड़ रुपये थी।

वेदांत का शुद्ध लाभ 4,352 करोड़ रुपये रहा

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत लिमिटेड ने सितंबर 2024 में समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाह) के दौरान 4,352 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इसे एकमुश्त लाभ और बेहतर प्रदर्शन से मदद मिली है।

वेदांत ने पिछले वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 1,783 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, इसके बावजूद कंपनी ने यह लाभ दर्ज किया है। दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत घटकर 37,171 करोड़ रुपये रह गया।

पीएफसी का मुनाफा बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 7,214.90 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 6,628.17 करोड़ रुपये रहा था।

पीएफसी ने बीएसई को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 22,387.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,754.73 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 14,397 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : November 8, 2024 | 10:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)