कंपनियां

Q2 Results: विप्रो का प्रॉफिट 21.3% बढ़ा; टाटा केमिकल्स का घटा मुनाफा, जानें कैसे रहे अन्य कंपनियों के नतीजे

विप्रो इस साल के अंत तक सभी लंबित भर्तियों पर नियुक्ति पूरी कर लेगी। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ गोविल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 9:33 PM IST

Q2 Results: बेंगलूरु की आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 3,201 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 21.3 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर लाभ में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मार्च तिमाही के दौरान राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में एक प्रतिशत तक की मामूली गिरावट के साथ 22,300 करोड़ रुपये रहा गया। तिमाही आधार पर राजस्व में 1.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी का दूसरी तिमाही का प्रदर्शन ब्लूमबर्ग के अनुमानों की तुलना में बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग के अनुमान के अनुसार राजस्व 22,234.8 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 3,008 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई गई थी।

आईटी सेवा श्रेणी का राजस्व 266 करोड़ डॉलर रहा। इसमें पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत गिरावट आई, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। छह तिमाहियों में गिरावट के बाद तिमाही आधार पर यह वृद्धि देखने को मिल रही है।

कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर के बड़े सौदे का ऐलान किया, जो तिमाही आधार पर 28.2 प्रतिशत और सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत की वृद्धि है। यह पिछले 10 तिमाहियों के दौरान कंपनी द्वारा किए गए बड़े सौदों में सबसे बड़ा टीसीवी है। विप्रो ने अपने आईटी सेवा कारोबार श्रेणी का राजस्व 260.7 करोड़ डॉलर से लेकर 266 करोड़ डॉलर के बीच रहने का अनुमान लगाया है।

कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक श्रीनि पलिया ने कहा, ‘दूसरी तिमाही में दमदार निष्पादन के आधार पर हमने राजस्व वृद्धि, बुकिंग और मार्जिन के मामले में अपनी अपेक्षाओं को पूरा किया।’

कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक पूर्ण-चुकता शेयर पर दो रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर दिया जाएगा। बीएसई में गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 528.80 रुपये पर बंद हुआ।

विप्रो इस साल के अंत तक सभी लंबित भर्तियों पर नियुक्ति पूरी कर लेगी। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ गोविल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा

जिंदल स्टेनलेस ने निर्यात बाजार में चुनौतियों के बीच जुलाई से सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 21.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 611.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 774.33 करोड़ रुपये था।

समेकित आधार पर परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 0.20 प्रतिशत तक की मामूली गिरावट के साथ 9,776.83 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,797.04 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर राजस्व में 3.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई और शुद्ध लाभ में 5.67 प्रतिशत की गिरावट आई।

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान कुल बिक्री में निर्यात की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत रही, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह हिस्सेदारी 13 प्रतिशत थी। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में निर्यात 15 प्रतिशत रहा। कंपनी द्वारा उपभोग की गई सामग्री की लागत एक साल पहले की समान अवधि के 6,024.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,759.95 करोड़ रुपये हो गई। जिंदल स्टेनलेस भारत की ‘स्टेनलेस स्टील’ बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

टाटा केमिकल्स का शुद्ध मुनाफा 55% घटकर 194 करोड़ रुपये हुआ

टाटा केमिकल्स का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 54.67 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा है। टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 428 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 3,999 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,998 करोड़ रुपये थी।

हैवेल्स का शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये हुआ

बिजली के उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 267.77 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 249.08 करोड़ रुपये रहा था।

हैवेल्स इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 16.38 प्रतिशत बढ़कर 4,539.31 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,900.33 करोड़ रुपये थी। हैवेल्स ने बताया कि मांग बढ़ने से कंपनी ने सभी खंडों में वृद्धि दर्ज की है।

First Published : October 17, 2024 | 9:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)