कंपनियां

Q3 results: ऐक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ा, जानें REC, जेके सीमेंट, इन्फीबीम एवेन्यू और पूर्वांकरा की कमाई

Axis Bank की ब्याज से शुद्ध आय 9 फीसदी बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये रही जबकि अन्य आय 25 फीसदी बढ़कर 5,555 करोड़ रुपये रही।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 23, 2024 | 10:15 PM IST

Q3 results: निजी क्षेत्र के ऋणदाता ऐक्सिस बैंक का वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये रहा। फंड की लागत बढ़ने इसके मार्जिन पर असर पड़ा है। हालांकि आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि सिटी के खुदरा कारोबार का अधिग्रहण 1 मार्च, 2023 से प्रभावी हुआ है।

बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 9 फीसदी बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये रही जबकि अन्य आय 25 फीसदी बढ़कर 5,555 करोड़ रुपये रही। अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए घरेलू परिचालन से बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन पिछली तिमाही के 4.11 फीसदी की तुलना में 4.01 फीसदी रहा। यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 4.26 फीसदी था।

ऐक्सिस बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी पुनीत शर्मा ने कहा, ‘हमने हमेशा संकेत दिया है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान जमा मूल्य निर्धारण बरकरार रहेगा। जमाराशियों की लागत में वृद्धि की गति कम हो जाएगी और हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन जमाराशियों का पूरी तरह पुनर्मूल्यांकन शुरू होने से पहले इनमें बढ़ोतरी होगी। सिस्टम के लिए फंडिंग की बाजार लागत स्थिर हो गई थी और हम उम्मीद करते हैं कि जमा मूल्य निर्धारण जारी रहेगा।’

पिछले एक साल में फंडों की लागत 100 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 5.35 फीसदी रही। जुलाई-सितंबर तिमाही (दूसरी तिमाही) में यह 5.17 फीसदी थी। दिसंबर के अंत में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.88 फीसदी था, जो सितंबर के अंत में 16.56 फीसदी था।

इन्फीबीम एवेन्यू का शुद्ध लाभ 15.7 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी इन्फीबीम एवेन्यू का शुद्ध लाभ 15.7 फीसदी बढ़कर 41.4 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 35.8 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर कंपनी का लाभ थोड़ा बढ़ा है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40.9 करोड़ रुपये था।

त्योहारी सीजन और व्यापारियों द्वारा इसके सीसीएवेन्यू भुगतान समाधान को अपनाने से कंपनी की वृद्धि को गति मिली है। गांधीनगर की कंपनी की परिचालन से आमदनी वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 911.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 414.7 करोड़ रुपये से दोगुना से भी अधिक है।

क्रमिक आधार पर कंपनी का परिचालन से राजस्व भी दूसरी तिमाही के 789.9 करोड़ रुपये से बढ़ा है। इसी तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी का व्यय भी दोगुना हो गया। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का व्यय 862.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 383.6 करोड़
रपुये था।

तीसरी तिमाही में आरईसी का लाभ 13 फीसदी बढ़ा

ऊर्जा क्षेत्र को कर्ज देने वाली सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 13 फीसदी बढ़ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,269 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,878 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुद्ध आय में भी 21 फीसदी का इजाफा हुआ।

तीसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 4,350 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस अवधि में 3,573 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि संपत्ति गुणवत्ता में सुधार होने, उधारी दरों में वृद्धि और वित्त लागत के प्रभावी प्रबंधन के बल पर आरईसी ने 10,003 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो 9 महीने में उसका अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ऋण राशि में वृद्धि बरकरार रही और यह 31 दिसंबर, 2022 के 4.11 लाख करोड़ रुपये से 21 फीसदी बढ़कर 31 दिसंबर, 2023 को 4.97 लाख करोड़ रुपये रही।’

बुधवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान कंपनी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आरईसी ही नोडल एजेंसी होगी। आरईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीके देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के लिए सोलर रूफटॉप योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरईसी बोर्ड ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपयोगिता (सीपीएसयू) उपक्रमों को ऋण देने के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट लाइन को मंजूरी दे दी है जो घरों की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने में मदद करेंगे।

पूर्वांकरा का शुद्ध लाभ 266 प्रतिशत बढ़ा

मजबूत मांग के माहौल और परियोजनाओं को समय पर सौंपने के कारण रियल एस्टेट की प्रमुख कंपनी पूर्वांकरा ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह एक साल पहले की तुलना में 266 प्रतिशत अधिक है। बेंगलूरु की इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 16.3 लाख वर्ग फुट की दमदार बिक्री करके 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,241 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की।

पूर्वांकरा के समूह मुख्य कार्य अ​धिकारी अभिषेक कपूर ने कहा कि हमारा ध्यान इकाइयों के परिचालन और वितरण पर रहा है। हम हैंडओवर के मामले में अंतिम तिमाही में विकास की रफ्तार जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। वित्त वर्ष 24 के पहले नौ महीनों में परिचालन नकदी प्रवाह 2,826 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 23 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।

जेके सीमेंट के लाभ में 663.44 फीसदी का इजाफा

देश की प्रमुख सीमेंट निर्माण कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। कंपनी ने उक्त अवधि में साल-दर-साल 663.44 फीसदी की वृद्धि के साथ 284 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। पिछले साल इसी तिमाही में जेके सीमेंट ने 37.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

उक्त अवधि में परिचालन से राजस्व 20.7 प्रतिशत बढ़कर 2,935 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,432 करोड़ रुपये था। परिचालन स्तर पर, इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में एबिटा 625 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 243 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में एबिटा मार्जिन 21.3 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 10 प्रतिशत था।

First Published : January 23, 2024 | 10:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)