कंपनियां

Q3 Results: JSW स्टील का मुनाफा लुढ़का, DLF, श्रीराम फाइनेंस और टॉरंट फार्मा का बढ़ा, ग्रेन्यूल्स इंडिया और NIIT घटे

औषधि क्षेत्र की कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घटकर 118 करोड़ रुपये रह गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 24, 2025 | 10:25 PM IST

इस्पात बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 70.3 फीसदी कम होकर 717 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में गिरावट इस्पात की कीमतें गिरने के कारण आई है।

एक साल पहले की इसी अवधि में सज्जन जिंदल समूह की इस प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ 2,415 करोड़ रुपये था। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में फर्म ने 439 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समेकित आधार पर कंपनी का कुल राजस्व भी पिछले साल की इसी अवधि के 41,940 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.3 फीसदी घटकर 41,378 करोड़ रुपये रहा। ब्लूमबर्ग के अनुमानों से कंपनी का राजस्व 1 फीसदी और मुनाफा 3 फीसदी कम रहा है। मगर पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व में 4.3 फीसदी और मुनाफे में 63.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि स्टील की प्राप्तियों में गिरावट की भरपाई उच्च बिक्री मात्रा और कम लागत, मुख्य रूप से कोकिंग कोयले से हुई।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 59.9 लाख टन रही जो अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने इसका श्रेय मजबूत संस्थागत और खुदरा बिक्री को दिया है।

ग्रेन्यूल्स इंडिया के शुद्ध लाभ में 6 प्रतिशत की गिरावट

औषधि क्षेत्र की कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घटकर 118 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। ग्रेन्यूल्स इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन राजस्व घटकर 1,138 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,156 करोड़ रुपये था।

ग्रेन्यूल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्ण प्रसाद चिगुरुपति ने कहा कि कंपनी अपनी ‘तैयार डोज’ वाली दवाइयों के क्षेत्र में लगातार अच्छा लाभ कमा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कार्यों में सुधार कर रही है ताकि दवाइयों की गुणवत्ता में सुधार हो।

एनआईआईटी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत घटा

कौशल एवं प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत घटकर 13.39 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 14.36 करोड़ रुपये रहा था। एनआईआईटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में परिचालन आय 15.19 प्रतिशत बढ़कर 98.11 करोड़ रुपये हो गई।

डीएलएफ का शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत उछला

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 61 प्रतिशत उछलकर 1,058.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 655.71 करोड़ रुपए था। डीएलएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,737.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,643.51 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,084.62 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 1,803.71 करोड़ रुपये था।

टॉरंट फार्मा का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत चढ़ा

टॉरंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरंट फार्मास्युटिकल्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 443 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर बढ़कर 2,809 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2,732 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि भारत में उसका राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 1,581 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह जर्मनी का राजस्व तीसरी तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 282 करोड़ रुपये रहा।

श्रीराम फाइनैंस का लाभ 73% बढ़ा

देश की सबसे बड़ी खुदरा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनैंस ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 3,248.64 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो साल 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज 1,873.59 करोड़ रुपये की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान एनबीएफसी की कुल आय 20 प्रतिशत तक बढ़कर 10,705.47 करोड़ रुपये हो गई, जबकि साल 2023-24 की इसी अवधि के दौरान कुल आय 8,927.3 करोड़ रुपये थी। कंपनी के करोपरांत लाभ (पीएटी) में श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस (जिसका नाम अब ट्रूहोम फाइनैंस है) की बिक्री के कारण 1,554 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ भी शामिल है।

बैंक ऑफ इंडिया के शुद्ध लाभ में 35 फीसदी इजाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी बढ़कर 2,517 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शुद्ध लाभ को बेहतर शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और राजकोषीय परिचालन से मिले दमदार लाभ से बल मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 2,374 करोड़ रुपये के मुकाबले मुंबई के ऋणदाता के शुद्ध लाभ में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, नतीजे जारी होने से पहले शुक्रवार को बीओआई का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1.5 फीसदी गिरकर 98.3 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

First Published : January 24, 2025 | 10:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)