कंपनियां

Q3 Results: रिलायंस का मुनाफा बढ़ा, इन्फोसिस ने बढ़ाया अनुमान, हैवेल्स-एलटीआई को नुकसान

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 16, 2025 | 10:29 PM IST

अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में जरूरी खर्च बढ़ने और चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में दमदार प्रदर्शन से भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्थिर मुद्रा में अपना राजस्व अनुमान बढ़ाकर 4.5 से 5 फीसदी के दायरे में कर दिया है।

यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के 3.75 से 4.5 फीसदी के दायरे में रखे अनुमान के मुकाबले अधिक है। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब कंपनी ने अपने राजस्व अनुमान में इजाफा किया है। बीते वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को 1 से 3 फीसदी के दायरे में रखा था जिसे वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बढ़कर 3 से 4 फीसदी के दायरे में कर दिया था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी ने एक बार फिर अनुमान बढ़ाकर 3.75 से 4.5 फीसदी के दायरे में कर दिया था। इस अनुमान की खास बात है कि इसमें दोनों ऊपरी और निचली छोर पर इजाफा किया गया है। इससे पता चलता है कि वृद्धि की गति शुरू हो गई है। इन्फोसिस द्वारा अपने राजस्व अनुमानों बढ़ाने से ग्राहकों के बेहतर खर्च का संकेत मिलता है।

चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 11.4 फीसदी बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने ब्लूमबर्ग के 6,773 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक तिमाही पहले के मुकाबले शुद्ध लाभ में 4.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।

तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व भी एक साल पहले के मुकाबले 7.6 फीसदी बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये रहा। यह भी ब्लूमबर्ग के अनुमान 41,353 करोड़ रुपये से ज्यादा है। दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 1.9 फीसदी से अधिक रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए परिचालन मार्जिन अनुमान को 20 से 22 फीसदी के दायरे में रखा है। इन्फोसिस के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलील पारेख ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दूसरी तिमाही में हमने अमेरिका में विवेकाधीन खर्च में सुधार देखा था। तीसरी तिमाही के दौरान हमने यूरोपीय वित्तीय सेवाओं में सुधार देखा है। हम अमेरिका में खुदरा और उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में सुधार देख रहे हैं।’

कारोबार में सुधार के अलावा इन्फोसिस ने अगले वित्त वर्ष 2026 के लिए अपनी भर्ती योजनाओं की भी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में उसकी योजना 20,000 से अधिक नए लोगों की नियुक्ति की है। वह चालू वित्त वर्ष में 15,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करेगी। कंपनी ने तिमाही के दौरान 5,591 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3,23,379 हो गई है। हालांकि, तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने वालों की दर भी दूसरी तिमाही के 12.9 फीसदी से थोड़ी बढ़कर 13.7 फीसदी हो गई।

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा है। शुल्क वृद्धि के कारण कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में वृद्धि हुई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,231 करोड़ रुपये रहा था। जियो की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,368 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ 10.1 फीसदी बढ़ा

रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 10.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3,485 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं परिचालन एबिटा 9.8 फीसदी की बढ़त के साथ 6,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 7 फीसदी की उछाल के साथ 79,595 करोड़ रुपये रहा जबकि परिचालन से सकल राजस्व 8.8 फीसदी की बढ़त के साथ 90,333 करोड़ रुपये रहा।

ऐक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत बढ़ा

देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर चार प्रतिशत का मामूली इजाफा दर्ज किया और यह बढ़कर 6,034 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक के शुद्ध लाभ में नौ प्रतिशत गिरावट आई। ऋण में औसत वृद्धि की वजह से वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में ऋणदाता की शुद्ध ब्याज आय पिछले साल की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर 13,606 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन बैंकों के लाभ का पैमाना होता है।

हैवेल्स का लाभ 3.5 प्रतिशत घटकर 278 करोड़ रुपये रहा

उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.45 प्रतिशत घटकर 277.96 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 287.91 करोड़ रुपये रहा था। हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि हालांकि, उसकी परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 10.76 प्रतिशत बढ़कर 4,888.98 करोड़ रुपये हो गई।
एलटीआई माइंडट्री का मुनाफा घटा

आईटी समाधान प्रदाता एलटीआई-माइंडट्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 7.14 प्रतिशत घटकर 1,085.4 करोड़ रुपये रह गया है। मुंबई स्थित इस कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,168.9 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 7.14 प्रतिशत बढ़कर 9,660.9 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले यह 9,016.6 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर मुनाफे में 13.23 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि राजस्व में 2.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक देवशीष चटर्जी ने कहा, ‘हमारी अलग-अलग एआई रणनीति ने हमें 1.68 अरब डॉलर का अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर दर्ज करने में मदद की है, जो भविष्य के विकास की नींव रखता है।’

First Published : January 16, 2025 | 10:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)