कंपनियां

Q3 Results: Tata Motors के मुनाफे में 22% की गिरावट, ये 3 वजहें बनी नुकसान का बड़ा कारण

विश्लेषकों को उम्मीद थी कि Tata Motors इस तिमाही में ₹6,742 करोड़ का मुनाफा दर्ज करेगी, लेकिन वास्तविक मुनाफा इससे काफी कम रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 29, 2025 | 5:38 PM IST

Tata Motors ने बुधवार को अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का मुनाफा 22% गिरकर ₹5,451 करोड़ रह गया। यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही में ₹7,025 करोड़ था। कंपनी के ये नतीजे विश्लेषकों की उम्मीदों से काफी कमजोर रहे। LSEG के अनुसार, विश्लेषकों को उम्मीद थी कि Tata Motors इस तिमाही में ₹6,742 करोड़ का मुनाफा दर्ज करेगी, लेकिन वास्तविक मुनाफा इससे काफी कम रहा।

मुनाफे में गिरावट के 3 कारण

  • Tata Motors के लिए सबसे बड़ा झटका इसके Jaguar Land Rover (JLR) और भारतीय कार कारोबार में आई गिरावट से लगा।
  • JLR का प्री-टैक्स प्रॉफिट 12% घटा, जिससे कंपनी की कुल कमाई पर असर पड़ा। भारत में यात्री वाहन (PV) कारोबार का मुनाफा 38% गिर गया, जो तगड़ा झटका है।
  • विश्लेषकों का कहना है कि Tata Motors और JLR ने इस तिमाही में गाड़ियों की मांग बढ़ाने के लिए भारी छूट (discounts) दी, जिससे मुनाफे पर दबाव पड़ा।

ALSO READ: Quarterly Results: खाद बनाने वाली कंपनी को हुआ 318% का मुनाफा, आगे भी तेजी के आसार

हालांकि, कंपनी ने इस रणनीति से बिक्री बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इसका असर लाभ में भारी गिरावट के रूप में दिखा। Tata Motors के आगे की ग्रोथ पर अब निवेशकों की नजर बनी हुई है, क्योंकि कंपनी को अपनी प्रॉफिटेबिलिटी सुधारने के लिए नई रणनीति अपनानी होगी।

First Published : January 29, 2025 | 5:31 PM IST