प्रतीकात्मक तस्वीर
Nykaa Q3 FY25 results: ब्यूटी और फैशन ब्रांड Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 61.4% की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी का मुनाफा ₹26.12 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹16.18 करोड़ था।
तिमाही दर तिमाही (sequentially) देखें तो कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 160% बढ़कर ₹10.04 करोड़ से ₹26.12 करोड़ हो गया।
बता दें कि FSN E-Commerce Ventures एक भारतीय कंपनी है, जो लोकप्रिय ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड Nykaa की मालिक है। यह एक ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर है, जो ग्राहकों को कॉस्मेटिक्स, स्किनकेयर, हेयरकेयर, वेलनेस और फैशन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है।
Nykaa की शुरुआत 2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी। उनका लक्ष्य था कि भारत में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए, जहां ब्रांडेड और ओरिजिनल ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हों। धीरे-धीरे Nykaa ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ाई और फैशन कैटेगरी में भी कदम रखा।