कंपनियां

Q3FY24 Results: Mahindra & Mahindra का 34 फीसदी बढ़ा लाभ, नैटको फार्मा का तीन गुना हुआ मुनाफा

M&M Results: एक्वागार्ड ब्रांड नाम से ‘वाटर प्यूरिफायर’ बनाने वाली यूरेका फोर्ब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन गुना होकर 22.97 करोड़ रुपये रहा।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- February 14, 2024 | 11:05 PM IST

वाहन, रियल एस्टेट, आईटी, आतिथ्य, वित्त आदि क्षेत्रों में मौजूद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) समूह का वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 34 फीसदी बढ़कर 2658 करोड़ रुपये हो गया। समूह का समेकित राजस्व भी 15 फीसदी बढ़कर 35,299 करोड़ रुपये रहा। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर एक फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

एमऐंडएम ने कहा कि समूह के टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी कारोबार का परिचालन प्रदर्शन दमदार रहा। वाहन कारोबार ने बाजार हिस्सेदारी में बढ़त बरकरार रखी है और उद्योग में गिरावट के बावजूद कृषि बाजार में हिस्सेदारी सुधरी है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में वाहनों की संख्या में वृद्धि 20 फीसदी बढ़कर 2,11,000 वाहन तक पहुंच गई और कंपनी ने 1,19,000 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक यूटिलिटी वाहनों बिक्री हासिल की। अब इसकी राजस्व बाजार हिस्सेदारी 40 आधार बढ़कर 21 फीसदी हो गई है और उसने एसयूवी क्षेत्र में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है।

नैटको फार्मा का लाभ तीन गुना हुआ

नैटको फार्मा लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग तीन गुना से अधिक होकर 212.7 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 62.3 करोड़ रुपये रहा था। नैटको फार्मा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी परिचालन आय 758.6 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 14 फरवरी, 2024 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1.25 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

यूरेका फोर्ब्स को 23 करोड़ रु का लाभ

एक्वागार्ड ब्रांड नाम से ‘वाटर प्यूरिफायर’ बनाने वाली यूरेका फोर्ब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन गुना होकर 22.97 करोड़ रुपये रहा। अच्छी बिक्री और मार्जिन में सुधार के दम पर कंपनी का लाभ बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.85 करोड़ रुपये रहा था। निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल के नियंत्रण वाली कंपनी यूरेका फोर्ब्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी परिचालन आय 539.43 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 473.51 करोड़
रुपये रही थी।

एनएमडीसी के लाभ में 62% उछाल

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत उछलकर 1,469.73 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 903.89 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : February 14, 2024 | 11:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)