कंपनियां

Q4 Results: एलऐंडटी, केनरा बैंक, टाइटन समेत कई दिग्गज कंपनियों ने चौथी तिमाही में दिखाया दम, एशियन पेंट्स को झटका

एलऐंडटी और केनरा बैंक का मुनाफा उछला, एशियन पेंट्स और IIFL को नुकसान

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- May 08, 2025 | 11:56 PM IST

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक असाधारण मद और राजस्व में वृद्धि के कारण शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है। समीक्षाधीन तिमाही में एलऐंडटी ने 5,497.3 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि कंपनी का राजस्व भी पिछले साल की तुलना में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 74,392.28 करोड़ रुपये हो गया।

31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में ऑर्डर सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 89,613 करोड़ रुपये हो गए। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान 62,739 करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर मिले। कुल ऑर्डर में इनकी 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। मार्च 2025 को समाप्त पूरे वर्ष के दौरान इंजीनियरिंग समूह ने 15,037 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 15.1 प्रतिशत अधिक रहा।

कंपनी ने 2,55,734 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो पिछले साल के मुकाबले 15.7 प्रतिशत अधिक रहा। मुख्य रूप से बड़ी ऑर्डर बुक और परियोजना एवं विनिर्माण (पीऐंडएम) कारोबारों में क्रियान्वयन की रफ्तार में तेजी के बदौलत ऐसा हुआ।

आरईसी का शुद्ध लाभ 5.6% बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 5.66 प्रतिशत बढ़कर 4,309.98 करोड़ रुपये हो गया। बिजली क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 4,079.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जनवरी-मार्च, 2025 में उसकी कुल आय बढ़कर 15,348.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 12,706.66 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 15,884.23 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.60 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। यह वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चार किस्तों में पहले से घोषित 15.40 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है, जिससे वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 18 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा 18% बढ़ा

जिंदल स्टेनलेस का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 590 करोड़ रुपये हो गया है। मुख्य रूप से दो असाधारण मदों से एकमुश्त लाभ के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। इसने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी ने 501 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी आठ प्रतिशत बढ़कर 10,198 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,454 करोड़ रुपये थी। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 2,693 करोड़ रुपये से घटकर 2,500 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर दो रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

केनरा बैंक के मुनाफे में 33% की उछाल

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,004 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 25 में बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,027 करोड़ रुपये रहा। बैंक का शेयर बीएसई पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 95.38 रुपये पर बंद हुआ। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 9,442 करोड़ रुपये रही। देसी परिचालन से शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही में घटकर 2.73 फीसदी रह गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.07 फीसदी था।

बैंक की अन्य आय सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,351 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक की शुल्क आधारित आय और ट्रेजरी आय क्रमश: 20 फीसदी व 15 फीसदी बढ़ी। बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने कहा, फीस आधारित आय और वसूलियों ने ज्यादा मुनाफे में योगदान दिया।

टाइटन का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़ा

टाइटन कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 13 फीसदी तक बढ़ गया। तिमाही में मजबूत बिक्री से कंपनी को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। परिचालन से राजस्व पिछले साल के मुकाबले मार्च तिमाही में 19.4 फीसदी बढ़कर 14,916 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुद्ध लाभ 871 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 16.8 फीसदी घट गया, जबकि उसके राजस्व में 15.9 फीसदी की कमजोरी आई।

कल्याण ज्वैलर्स का लाभ 36.44% बढ़ा

आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वैलर्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान 36.44 प्रतिशत बढ़कर 187.60 करोड़ रुपये हो गया। कल्याण ज्वैलर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 137.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन आय 36.60 प्रतिशत बढ़कर 6,181.53 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले इसी अवधि के 4,525.01 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2024-25 का शुद्ध लाभ 714 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 596 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत राजस्व 35 प्रतिशत बढ़कर 25,045 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के 18,516 करोड़ रुपये था।

कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष से कारोबार में गति को आगे बढ़ाते हुए सोने की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है। हमने इस साल अपनी अक्षय तृतीया बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी और हम खासकर चालू तिमाही के दौरान शादी की खरीदारी के लिए उपभोक्ता मांग में उत्साहजनक वृद्धि देख रहे हैं।’

एयरटेल अफ्रीका को 8 करोड़ डॉलर लाभ

राजस्व में लगातार वृद्धि और कम वित्त लागत की मदद से एयरटेल अफ्रीका वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 8 करोड़ डॉलर का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज करने में सफल रही। वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में कंपनी को 9.1 करोड़ डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ा था। कंपनी का सालाना शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 32.8 करोड़ डॉलर हो गया जबकि वित्त वर्ष 2024 में उसे 8.9 करोड़ डॉलर के नुकसान हुआ था।

आईआईएफएल फाइनै. का लाभ घटा

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में आईआईएफएल फाइनैंस का समेकित शुद्ध लाभ 41.62 फीसदी तक घटकर 251.36 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 430.63 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया।

जी एंटरटेनमेंट का लाभ 14 गुना उछला

जनवरी-मार्च तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 14 गुना बढ़कर 188.4 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से कंपनी का राजस्व मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मामूली 0.7 फीसदी तक बढ़कर 2,184.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का विज्ञापन खर्च पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 24.56 फीसदी घटकर चौथी तिमाही में 837.5 करोड़ रुपये रह जाने से भी कंपनी को मदद मिली।

एशियन पेंट्स का लाभ 45% लुढ़का

मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स के शुद्ध लाभ में 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी का लाभ घटकर 692.1 करोड़ रुपये रह गया और उसके सजावटी पेंट कारोबार (भारत) की बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़ी। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 8,358.9 करोड़ रुपये रही। इसमें 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने इस गिरावट के लिए मांग के कमजोर हालात और उपभोक्ता मनोबल के साथ-साथ डाउनट्रेडिंग (उपभोक्ताओं का महंगे उत्पादों से सस्ते की ओर रुख) तथा प्रतिस्पर्धा में तेजी को जिम्मेदार ठहराया।

अफ्रीका में चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात की प्रतिकूलता से औद्योगिक कारोबार के मूल्य में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। पेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि पश्चिमी एशिया और एशिया के प्रमुख बाजारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्थिर मुद्रा के आधार पर अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो ने इस तिमाही के दौरान 6 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। उसका एबिटा 18.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,559.1 करोड़ रुपये रह गया।

First Published : May 8, 2025 | 11:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)