कंपनियां

Q4 Results: Petronet LNG, IRB Infra से लेकर HMVL तक — Q4 में किस कंपनी को कितना मुनाफा?

देश की सबसे बड़ी रोड ऑपरेटर आईआरबी इन्फ्रा ने वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ (कर के बाद) में सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- May 19, 2025 | 11:41 PM IST

देश की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही में 1,070.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो उसका अबतक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। पेट्रोनेट ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,070.18 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 737.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे गैस खरीदारों के पिछले बकाया का भुगतान करना प्रमुख कारण रहा। कंपनी को गैस आयातकों से उपयोग या भुगतान शुल्क के रूप में 360.94 करोड़ रुपये की बकाया राशि मिली। प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादन से देश की मांग का आधा हिस्सा मुश्किल से पूरा हो पाता है लिहाजा ईंधन को एलएनजी के रूप में आयात किया जाता है।

ALSO READ: Upcoming IPO: 2 हफ्ते में 6 कंपनियों के आएंगे आईपीओ; जुटाएंगी ₹11,000 करोड़ से ज्यादा

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने चौथी तिमाही में 205 लाख करोड़ ब्रिटिश थर्मल यूनिट (बीटीयू) का प्रसंस्करण किया, जो एक साल पहले के 234 लाख करोड़ बीटीयू से कम है। कंपनी की गुजरात के दहेज में स्थित मुख्य आयात टर्मिनल के विस्तार पर सिंह ने कहा कि विस्तारित क्षमता की शुरुआत को जुलाई/अगस्त तक टाल दिया गया है।  मौजूदा हालात में कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए जाने के चलते ऐसा किया गया है। 

आईआरबी इन्फ्रा का मुनाफा 13.7 प्रतिशत बढ़ा

देश की सबसे बड़ी रोड ऑपरेटर आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इन्फ्रा) ने वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ (कर के बाद) में सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 214.72 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में लाभ 188.9 करोड़ रुपये था। इसके अलावा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में मुंबई की कंपनी का कुल परिचालनगत राजस्व 2,149.24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में करीब 4.3 प्रतिशत अधिक है।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर तकरीबन 20 प्रतिशत तक घटकर 1,066.5 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के राजस्व में 2.8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, जबकि लाभ कई गुना बढ़ गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 606 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 6,480.7 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स को चार गुना मुनाफा

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएम वीएल) का मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 45.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसके डिजिटल कारोबार ने मजबूत आय वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 10.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 201.25 करोड़ रुपये रही।

First Published : May 19, 2025 | 10:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)