प्राइवेट सेक्टर के बैंक IDFC फर्स्ट बैंक ने अपनी जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करने की तारीख तय कर दी है। बैंक ने 27 मार्च को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 26 अप्रैल 2025 को होगी। इस मीटिंग में चौथी तिमाही (Q4) और पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि तिमाही नतीजों की घोषणा के मद्देनजर ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक बंद रहेगी। इस दौरान बैंक के शेयरों में बैंक के कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदारों को ट्रेडिंग करने की अनुमति नहीं होगी।
26 अप्रैल को हो सकती है शाम को घोषणा
IDFC फर्स्ट बैंक ने पिछली तिमाही के नतीजे शाम 4 बजे के बाद जारी किए थे, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी चौथी तिमाही के नतीजे 26 अप्रैल को देर शाम ही घोषित किए जाएंगे।
Q3 में बैंक का मुनाफा घटा, लेकिन इनकम में बढ़ोतरी
IDFC फर्स्ट बैंक की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में मुनाफे में गिरावट देखी गई, जबकि बैंक की कुल आमदनी में वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) 15 प्रतिशत गिरकर ₹339 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹716 करोड़ था। हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14 प्रतिशत बढ़कर ₹4,902 करोड़ हो गई, जिससे बैंक की आय में मजबूती देखी गई।
बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q3FY25 में 6.04 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही Q2FY25 में 6.18 प्रतिशत था। यह कमी मुख्य रूप से माइक्रो-फाइनेंस कारोबार में गिरावट और होलसेल बैंकिंग बिज़नेस की हिस्सेदारी बढ़ने की वजह से आई। इसके अलावा, बैंक की संपत्ति गुणवत्ता (एसेट क्वालिटी) भी बेहतर हुई है। दिसंबर 2024 के अंत तक ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 1.94 प्रतिशत था, जो एक साल पहले 2.04 प्रतिशत था। इसी तरह, नेट NPA भी घटकर 0.52 प्रतिशत हो गया, जो कि Q3FY24 में 0.68 प्रतिशत था।
बैंक की डिपॉजिट में मजबूत बढ़ोतरी
IDFC फर्स्ट बैंक की कुल ग्राहक जमा राशि (कस्टमर डिपॉजिट) में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। बैंक की डिपॉजिट में 28.8 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी देखी गई और यह दिसंबर 2023 में ₹1,76,481 करोड़ से बढ़कर Q3FY25 में ₹2,27,316 करोड़ हो गई। यह दर्शाता है कि ग्राहकों का बैंक में विश्वास बढ़ रहा है और बैंकिंग क्षेत्र में इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है।
शेयर बाजार में IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर की स्थिति
IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को बैंक का शेयर BSE पर ₹56.96 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹57 से 0.07 प्रतिशत कम था। हालांकि, बैंक के आगामी तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।