अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) ने डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) सेवा के मामले में भी तहलका मचाने का फैसला कर लिया है।
कंपनी इसके लिए सेट टॉप बॉक्स का देश का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर दे रही है। इसके तहत वह कोरिया, चीन और ताइवान के वेंडरों से 50 लाख सेट टॉप बॉक्स मंगाने जा रही है।
कंपनी ने इसके लिए हुंडई, यूईसी, थॉमसन, ह्यूमैक्स, होमकास्ट, कोशिप और काओन मीडिया जैसे वेंडरों को चुना है। कंपनी को सेट टॉप बॉक्स इस वर्ष जुलाई से मिलने शुरू हो जाएंगे और ऑर्डर अगले साल दिसंबर तक पूरा होगा।
बेहतरीन सेट टॉप बॉक्स
डिश टीवी और टाटा स्काई जैसी मौजूदा डीटीएच कंपनियों से आगे निकलने के लिए आर कॉम उन्नत तकनीक वाले एमपीईजी 4 सेट टॉप बॉक्स मंगा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बॉक्स की कीमत 50 से 60 डॉलर यानी लगभग 2,000 से 2,400 रुपये है।
आर कॉम इनकी कीमत में 25 फीसद तक की रियायत हासिल करने के रास्ते तलाश रही है। इसीलिए कंपनी ने बेहद बड़ा ऑर्डर देने का फैसला किया है, ताकि मौजूदा एमपीईजी 2 सेट टॉप बॉक्स से भी कम कीमत पर वह बेहतर उत्पाद मुहैया करा सके।
आ गई पहली खेप
रिलायंस कम्युनिकेशंस का इरादा बिग टीवी ब्रांड के तहत डीटीएच सेवा मुहैया कराना है। कुछ ही हफ्तों में वह बाजार में उतरने वाली है और शुरुआत के लिए उसने बॉक्स का बड़ा ऑर्डर पहले ही दे दिया था। कंपनी को ढाई लाख सेट टॉप बॉक्स पहले ही मिल चुके हैं और इतनी बड़ी एक और खेप हफ्ते भर में उसके पास पहुंचने वाली है।
अंबानी अपने कद के हिसाब से ही इस बाजार में छाने की तैयारी कर चुके हैं। यदि कंपनी के मौजूदा सेट टॉप बॉक्स हाथोहाथ बिक जाते हैं और मांग बढ़ जाती है, तो वेंडर के पास से रातोंरात विमान के जरिये नए बॉक्स मंगा लिए जाएंगे और 36 से 72 घंटे के भीतर उन्हें देश के किसी भी कोने में किसी भी रिटेल स्टोर पर पहुंचा दिया जाएगा।
आरकॉम की योजना 4 या 6 मॉडलों के सेट टॉप बॉक्स मंगाने की है। इन मॉडलों में अलग-अलग खासियतें होंगी। कुछ मॉडलों में तो इनबिल्ट मेमोरी डिस्क या डीवीडी ड्राइव भी होगी, जिस पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इन बॉक्स में ऐसी सुविधा होगी, जिससे आप किसी भी कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही उसकी रिकॉर्डिंग का निर्देश दे सकते हैं और यदि कार्यक्रम के प्रसारण के समय घर में कोई उपस्थित नहीं है, तब भी उसकी रिकॉर्डिंग हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में कंपनी ने 20 लाख सेट टॉप बॉक्स का ऑर्डर देने की ही योजना बनाई थी। लेकिन बाजार का जायजा लेने के बाद उसने इसे बढ़ा दिया क्योंकि टेलीविजन का इस्तेमाल करने वाले 16 करोड़ परिवार उसके निशाने पर हैं। इनमें से महज 7 करोड़ के पास केबल टेलीविजन देखने की सुविधा है और केवल 60 लाख डीटीएच ग्राहक हैं।
डीटीएच यानी कमाई
बिग टीवी डीटीएच लिमिटेड को आर कॉम अपने लिए राजस्व का एक बड़ा जरिया मान रही है। डीटीएच ऑपरेटरों को हर महीने प्रति ग्राहक औसत राजस्व के तौर पर लगभग 350 रुपये मिलते हैं, जबकि मोबाइल ऑपरेटर के मामले में यह आंकड़ा 300 रुपये से भी कम है। कंपनी ने डीटीएच के लिए मलेशिया में ट्रांसपोडर्स के लिए भी करार किया है, जिससे वह भविष्य में अपनी क्षमता में अच्छा खासा इजाफा कर सकती है।
पिछले महीने तक परीक्षण के तौर पर बिग टीवी के पास 45,000 से भी ज्यादा ग्राहक थे। लेकिन उसे डिश टीवी और टाटा स्काई से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। डिश टीवी के लगभग 32 लाख और टाटा स्काई के पास 20 लाख ग्राहक हैं।
…अंबानी की बेमिसाल छतरी
डीटीएच सेवाओं में प्रति ग्राहक औसत राजस्व काफी लुभावना है, जो मोबाइल ऑपरेटरों से भी ज्यादा है
इसी वजह से डीटीएच बाजार में हो रहा है इजाफा
बिग टीवी ने इस पर लगाया है काफी बड़ा दांव
एक साथ 50 लाख सेट टॉप बॉक्स की खरीद का ऑर्डर