आर पॉवर ने जुटाए 43 अरब रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:41 PM IST

भारत में 28,000 मेगावाट क्षमता के विद्युत संयंत्रों के निर्माण की योजना बना रही अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर (आर-पावर) ने तीन चीनी बैंकों से तकरीबन 4300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।


कंपनी ने यह राशि मध्य प्रदेश में सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) के लिए जुटाई है। चायना एग्जिम बैंक, चायनीज डेवलपमेंट बैंक और चायना एक्सपोर्ट ऐंड क्रेडिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से जुटाई गई इस राशि से कंपनी को सासन संयंत्र की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

कंपनी सासन परियोजना पर अनुमानित रूप से 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसके अलावा आर-पावर ने सासन और कृष्णापटनम यूएमपीपी के लिए तकरीबन 8600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए विदेशी बैंकों से और 4000-4500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय बैंकों से भी बातचीत की है।

कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक सासन परियोजना के लिए वित्त की व्यवस्था दो महीने के अंदर पूरी की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि चीनी बैंक भी भारत में इन संयुक्त उपक्रमों की स्थापना के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए इच्छुक हैं। ये बैंक समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को पहले भी ऋण मुहैया करा चुके हैं। 

First Published : July 25, 2008 | 11:21 PM IST