रामसरूप इंडस्ट्रीज लगाएगी 1500 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:42 PM IST

कोलकाता की तार उत्पाद निर्माता कंपनी रामसरूप इंडस्ट्रीज अगले दो वर्षों के दौरान 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


इसी के साथ कंपनी विश्व की शीर्ष 10 तार एवं तार उत्पाद निर्माता कंपनियों में शुमार हो जाएगी। रामसरूप इंडस्ट्रीज के साथ विलय करने वाली कंपनी ‘रामसरूप लौह उद्योग’ भी खड़गपुर में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र लगा रही है। रामसरूप इंडस्ट्रीज का दुर्गापुर संयंत्र पहले ही उत्पादन कार्य शुरू कर चुका है और लो रिलेक्सेशन प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (एलआरपीसी) और विशेष संयंत्र की क्षमता लगभग 55,000 टन है।


अगले दो वर्षों में दुर्गापुर संयंत्र की क्षमता बढ़ कर चार लाख टन हो जाएगी। कंपनी को अगले तीन वर्षों के लिए प्रति वर्ष अनुमानित रूप से 36,000 टन एलआरपीसी तार तैयार किए जाने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी स्टील फाइबर, स्टेपल वायर, होज वायर जैसे उत्पाद भी तैयार करेगी।


रामसरूप इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आशीष झुनझुनवाला ने कहा, ‘हम बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति के साथ अगले तीन वर्षों में विश्व के शीर्ष 10 तार एवं तार उत्पाद निर्माताओं में शामिल होने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।’ कंपनी की उड़ीसा में दो लौह अयस्क खदानें हैं जिनका संयुक्त भंडार तकरीबन 4.7 करोड़ टन होने का अनुमान है।

First Published : May 9, 2008 | 11:35 PM IST