ब्रिटेन की अदालत में रैनबैक्सी को मिली जीत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:00 PM IST

दिग्गज दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड को ब्रिटेन में दवा की कीमतों में धोखाधड़ी के दो वर्ष पुराने एक मामले में अदालती जीत मिल गई है।


कंपनी को ब्रिटेन के सीरियस फ्रॉड ऑफिस (एसएफओ) की ओर से लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप से मुक्त कर दिया गया है। एसएफओ ने रैनबैक्सी की ब्रिटिश इकाई रैनबैक्सी (यूके) लिमिटेड को 1996 और वर्ष 2000 के बीच पेनिसिलीन-आधारित कुछ एंटीबायोटिक दवाओं की कीमत में हेरफेर करने का आरोप लगाया और उसे अदालत में घसीटा था।

रैनबैक्सी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि अदालत ने एसएफओ को इंगलिश कोर्ट ऑफ अपील से अपील करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। वैसे एसएफओ ने कोर्ट ऑफ अपील से सीधे अपील करने का अधिकार बरकरार रखा है। आरोपों का सामना कर रही रैनबैक्सी के लिए यह फैसला एक अस्थाई राहत के तौर पर सामने आया है।

एसएफओ ने रैनबैक्सी के खिलाफ ब्रिटिश सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की ओर से चलाए जाने वाले अस्पतालों को पेनिसिलीन आधारित एंटीबायोटिक की आपूर्ति के दौरान कीमतों में कथित हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। चार अन्य कंपनियों के खिलाफ भी इस मामले में आरोप लगाए गए थे। अदालती फैसले का स्वागत करते हुए रैनबैक्सी ने कहा है कि वह पूरे विश्व में अपने ग्राहकों और मरीजों को किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

First Published : July 22, 2008 | 11:48 PM IST