रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की असूचीबद्ध सहायक केयर हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरधारकों ने सोमवार को कंपनी के निदेशक के तौर पर रश्मि सलूजा की दोबारा नियुक्ति को बहुमत के साथ मंजूरी दे दी।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशकों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के प्रस्तावित अधिग्रहणकर्ता की तरफ से 27 सितंबर को मिले संदेश की समीक्षा की, जिसमें सलूजा को केयर के बोर्ड से बाहर करने की मांग की गई थी।
कंपनी ने कहा है कि इस बारे में प्रस्तावित अधिग्रहणकर्ता को जवाब भेज दिया गया है। हालांकि एक सूत्र ने कहा कि केयर हेल्थ में 16 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली केदार कैपिटल ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।
केयर हेल्थ में रेलिगेयर की 64 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, लिहाजा सलूजा की दोबारा नियुक्ति बहुमत के साथ मंजूर हो गई।