टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा को बेमिसाल मानने वालों की कमी नहीं है। अब उनके मुरीदों की फेहरिस्त में अमेरिकी की कारोबारी पत्रिका कोंडे नास्ट पोर्टफोलियो का नाम भी जुड़ गया है।
पत्रिका ने टाटा को उद्योग जगत के सबसे जहीन व्यक्तियों में शुमार किया है। इससे पहले टाइम पत्रिका ने भी टाटा को विश्व के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया था।
कोंडे नास्ट पोर्टफोलियो ने ’73 सबसे जहीन व्यवसायियों’ की सूची में टाटा को जगह उनकी नई छोटी कार नैनो की वजह से दिया। उसके मुताबिक नैनो बनाने का विचार ही सबसे अलग है। सूची में मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक और गोल्डमैन सैक्स के मुख्य कार्यकारी लॉयड ब्लैंकफेन भी शामिल हैं।
टाटा के बारे पत्रिका का मानना है कि ऑटो उद्योग का भविष्य कुछ लोगों की मुट्ठी में है। इनमें टाटा काफी आगे हैं। हाल ही में ब्रिटेन के लक्जरी कार ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण करने वाले टाटा ने विश्व की सबसे सस्ती कार नैनो पेश की है।
पत्रिका का कहना है, ‘नैनो की बिक्री अमेरिका में नहीं होगी, लेकिन कार बनाने वाली कंपनियों की बात की जाए, तो यह छोटी सी कार पूरे बाजार की तस्वीर बदल सकती है। टाटा ने दूसरी कंपनियों को भी रास्ता दिखाया है, जिसकी वजह से निसान और रेनो ने 2010 तक नैनो की ही तर्ज पर सस्ती कार बनाने के लिए भारतीय कंपनी बजाज ऑटो के साथ हाथ मिलाया है।’