Raymond Q2 results: रेमंड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत घटकर 59.01 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 161.16 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,100.70 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 512.35 करोड़ रुपये था।
Also read: Reliance Jio का $100 बिलियन का IPO आएगा 2025 में, रिटेल यूनिट का आईपीओ बाद में!
रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा, ‘‘हमने रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग दोनों कारोबार क्षेत्रों में अच्छी गति देखी।’