कंपनियां

क्रेडएक्स के DTX को RBI की मंजूरी, अगले वित्त वर्ष तक $2 अरब के वितरण का लक्ष्य

क्रेडएक्स का ट्रेड रिसेवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम अब DTX ब्रांड नाम से शुरू होगा। कंपनी ग्राहकों को इस नए प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित कर क्रॉस-बॉर्डर विस्तार की योजना बना रही है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 09, 2025 | 11:26 PM IST

आपूर्ति श्रृंखला प्लेटफॉर्म क्रेडएक्स के ट्रेड रिसेवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (ट्रेडएस) को ब्रांड नाम डीटीएक्स (डोमेस्टिक ट्रेड एक्सचेंज) के नाम से शुरू करने की अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक से गुरुवार को मिल गई। बैंकिंग नियामक से ट्रेडएस का संचालन शुरू करने की अनुमति प्राप्त करने वाला पांचवां प्लेटफॉर्म क्रेडएक्स का डीटीएक्स है।

कंपनी ने योजना हाल में मिली इस मंजूरी के बाद अपने ग्राहकों को क्रमश: इस प्लेटफॉर्म की ओर स्थानांतरित करने की है। कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष की समाप्ति तक इस प्लेटफॉर्म से 2 अरब डॉलर की राशि का वितरण करना है।

क्रेडएक्स के मुख्य कार्याधिकारी व सहसंस्थापक मनीष कुमार ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों के बड़े हिस्से को क्रमश ट्रेडएस प्लेटफॉर्म की ओर स्थानांतरित करेंगे। हमारा लक्ष्य क्रॉस बॉर्डर प्लेटफॉर्म के साथ इसका विकास करना है।’

First Published : January 9, 2025 | 11:26 PM IST