भारत में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) का बाजार काफी गरमाने वाला है, क्योंकि रिलायंस कम्युनिकेशंस इन दिनों देश की प्रमुख टेलीविजन निर्माता कंपनियों, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग इंडिया और सान्यो के साथ एक बड़ा सौदा करने की कोशिश में है।
इस सौदे के बाद ग्राहकों को डीटीएच पैकेज के साथ एक एलसीडी टीवी पर भारी छूट मिलेगी। दूरसंचार कंपनी बिग टीवी के नाम से अपनी डीटीएच सेवाओं का पहले ही परीक्षण कार्य शुरू कर चुकी है और उम्मीद है कि जून में कंपनी अपनी इस सेवा को लॉन्च कर देगी।
दूरसंचार कंपनी और टेलीविजन निर्माता कंपनियों की ओर से बनाई जा रही इस योजना के तहत उपभोक्ता को एलसीडी सेट की बड़ी शृंखला में से अपनी पसंद का सेट खरीदने की छूट मिलेगी जिसकी कीमत बाजार कीमत के मुकाबले में 25 प्रतिशत कम होगी। इसके साथ इस योजना में उन्हें कुछ निश्चित वर्षों के लिए डीटीएच सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
एलजी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ‘रिलायंस कम्युनिकेशंस ने हमें 26 इंच एलसीडी टेलीविजन सेटों के लिए संविदा पेश करने को कहा था, जो हम उन्हें दे चुके हैं।’ एलजी के एक भीतरी स्रोत ने बताया कि शुरुआती दौर में लगभग 30 से 40 हजार एलसीडी सेटों के लिए ऑर्डर किया जा सकता है।
एलजी के एक अधिकारी का कहना है कि एलजी के 26 इंच एलसीडी टीवी सेट की बाजार में अधिकतम कीमत लगभग 34 हजार रुपये है, लेकिन इतने बड़े ऑर्डर के कारण रिलायंस की बिग टीवी लगभग 25 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट दरों पर इन्हें खरीद सकता है।
सैमसंग के एक स्रोत का कहना है कि कंपनी से उनकी बातचीत बड़े सौदे के लिए हो रही है। आर कॉम के प्रवक्ता ने हालांकि इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उद्योग जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पहले भी डीटीएच ऑपरेटरों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने इस तरह की योजनाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने की बात कही थी, लेकिन कोई भी टीवी सेंटों पर डिस्काउंट नहीं दिया।
देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी डिश टीवी ने ऐसी ही योजनाएं अपने उपभोक्ताओं को पहले एलजी और अन्य के साथ दी थी, जिसमें अगर उपभोक्ता एक निश्चित एलजी टेलीविजन खरीदे, उसके साथ उसे डिश टीवी का कनेक्शन मुफ्त में मिलता था। यहां तक की टाटा स्काई का भी कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रमुख कंपनी सैमसंग के साथ उसके एलसीडी और प्लाज्मा टीवी सेटों के लिए ऐसा ही गठबंधन था।
पिछले साल टाटा स्काई एक नए ऑफर के साथ आई जिसमें टीवी सेट के आकार के आधार पर सेट टॉप बॉक्स पर उपभोक्ता को डिस्काउंट दिया जाता था। उदाहरण के लिए सैमसंग के 21 इंच के टीवी की खरीद पर उपभोक्ता को टाटा स्काई के कनेक्शन पर 21 प्रतिशत ही डिस्काउंट दिया जाता था। इस दौरान रिलायंस कोरिया और ताइवान में ब्रांडेड बिग टीवी एलसीडी सेट को अगले साल बाजार में लाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट निर्माता कंपनियों से बातचीत भी कर रही है।
इन टीवी सेटों की कीमत एलजी और सैमसंग के विभिन्न मॉडलों से भी सस्ती हो सकती है। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है देश में इस वर्ष के लिए एलसीडी का अनुमानित बाजार 10 लाख सेट से भी कम का है, लेकिन यह हर वर्ष दोगुना हो रहा है। सूत्रों ने संकेत दिया है कि रिलायंस शुरुआत के लिए 1 लाख से 2 लाख सेटों के लिए ऑर्डर दे सकती है और उस पर उसे भारी डिस्काउंट भी मिलने की उम्मीद है।
रिलायंस का एलसीडी टीवी सेटों के साथ होने वाले इस सौदे का असर डीटीएच सेवा कारोबार पर भी दिखने वाला है। डीटीएच सेवाओं के बाजार में मौजूदा कंपनियां जैसे कि डिश टीवी ने पहले ही एक मनलुभावन ऑफर उपभोक्ताओं के सामने पेश कर दिया है, जिसमें बढ़ती प्रतियोगिता के मद्देनजर कनेक्शन फ्री कॉस्ट पेश की गई है।
डीटीएच सेवाओं के कारोबार में 55 लाख उपभोक्ताओं के साथ अगले महीने में इस मैदान में कूदने वाली नई कंपनियों जैसे कि रिलायंस, भारती और विडियोकॉन को कड़े मुकाबले का सामना करना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि नई डीटीएच कंपनियों के साथ अगले 12-18 महीनों में उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी हो सकती है।
बिग टीवी फिलहाल 45 से 50 हजार लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। इसकी सेवा लेने वालों में कंपनी के कर्मचारी और चुनिंदा सहयोगी शामिल हैं, जिन्हें इसके लिए 1000 रुपये का शुरुआती शुल्क और 325 रुपये का मासिक शुल्क देना पड़ रहा है। इस पैकेज में वे एक माह के शुल्क में 100 रुपये तक की फिल्में और दूसरी सामग्री मुफ्त में देख सकेंगे।