अनिल धीररूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) मोबाइल बनाने वाली सभी कंपनियों के सेट बेचेगी।
रिलायंस देश भर में लगभग 2500 रिलायंस वर्ल्ड और रिलायंस कम्युनिकेशंस आउटलेट्स पर सभी कंपनियों के जीएसएम सेट्स बेचने की योजना बना रही है। इस वित्त वर्ष में मोबाइल हैंडसेट्स के बाजार में लगभग 10 करोड़ जीएसएम मोबाइल सेट्स की मांग की संभावना जताई जा रही है।
आरकॉम पहले ही 1.5 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल सेट बेच चुकी है। इस नए उपक्रम के जरिए आरकॉम लगभग 2.5 करोड़ मोबाइल सेट्स और बेच सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो रिलायंस सभी ब्रांड के मोबाइल फोन बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।
अभी शुरुआत में कंपनी जीएसएम रिटेल उपक्रम रिलायंस टेलीकॉम के मौजूदा 8 सर्किलों में ही करेगी। कंपनी की योजना के पहले चरण में लगभग 250 स्टोर आते हैं। आरकॉम ने इस उपक्रम के लिए एलजी, सैमसंग, मोटोरोला, सोनी एरिकस्सन, स्पाइस, फ्लाई मोबाइल और एचटीसी जैसी मोबाइल निर्माता कंपनियों के साथ करार कर लिया है। कंपनी नोकिया के साथ बातचीत कर रही है और 4-5 हफ्तों में करार हो जाने की उम्मीद है।