आर कॉम का शुध्द लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1,512 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:40 PM IST

अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम)का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही के दौरान शुध्द लाभ में 23.9 फीसद की वृध्दि देखी गई।


जून, 2008 तिमाही में कंपनी को 1,512 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ। आर कॉम के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने कहा कि कंपनी को अगले साल से अपनी आय में उल्लेखनीय वृध्दि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीएसएम परिचालन शुरू करने की आर कॉम की योजना पटरी पर है।

मौजूदा समय में सीडीएमए टेक्नोलॉजी आधारित मोबाइल सेवाओं के क्षेत्र में आर कॉम की पकड़ काफी मजबूत है। कंपनी अपनी जीएसएम आधारित मोबाइल सेवाएं चालू वित्त वर्ष के अंत तक शुरू कर देगी। समान तिमाही में कंपनी की आय 23.7 फीसदी बढ़कर 5,322 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 4,303.7 करोड़ रुपये की आय हुई थी। हाल ही में पांच करोड़ ग्राहक बनाने वाली एशिया की पांचवे स्थान पर काबिज दूरसंचार कंपनी आर कॉम ने कहा कि उसके ग्राहकों की संख्या 5.3 करोड़ को पार कर गई है।

सुजलॉन एनर्जी का शुध्द मुनाफा घटा

सुजलॉन एनर्जी का जून, 2008 में समाप्त हुई तिमाही में शुध्द मुनाफा 1.52 प्रतिशत घटकर 88.04 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 89.40 करोड रुपये था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सामन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,496.28 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 862.90 करोड़ रुपये था।

पावरग्रिड का शुध्द लाभ 305 करोड़ रुपये

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) का जून, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में 305.69 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय 1,407.91 करोड़ रुपये रही। सरकारी कंपनी का तिमाही में कुल खर्च 226.48 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 2007-08 से तुलना के लिए आंकड़ों का खुलासा नहीं किया। पावरग्रिड की योजना मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक 8 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की है।

एमटीएनएल का शुध्द मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का 30 जून, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 115.20 करोड़ रुपेय हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 100.04 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय लगभग 1 करोड़ रुपये बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,286.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,287.96 करोड़ रुपये हो गई।

इंडिया सीमेंट्स का शुध्द मुनाफा 22 प्रतिशत घटा

इंडिया सीमेंट्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 22 प्रतिशत घटकर 142.14 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 183.40 करोड़ रुपये था। कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन का कहना है कि पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने 73 करोड़ रुपये कर के रूप में दिया है, जो पिछले वर्ष 30 करोड़ रुपये था, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के शुध्द लाभ में घाटा हुआ है।

समान तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 832.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 986.94 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का परिचालन लाभ जून तिमाही में 17 प्रतिशत वृध्दि के साथ 311.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 265.26 करोड़ रुपये थी।

स्पाइस कम्युनिकेशंस को पहली तिमाही में हुआ घाटा

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस टेलीकम्युनिकेशंस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 136.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 0.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 325.26 करोड़ रुपये हो गई।

जायकॉम को 3.82 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ

इलेक्ट्रॉनिक सिक्युरिटी कंपनी जायकॉम का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ दोगुने से भी अधिक हो कर 3.82 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द लाभ 1.45 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल संचयी आय 83.07 करोड़ रुपये हो गई।

अरबिंदो का शुध्द मुनाफा 73 प्रतिशत घटा

अरबिंदो फार्मा लिमिटेड का जून, 2008 में समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 73.41 प्रतिशत घटकर 16.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 61.7 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 27.64 प्रतिशत बढ़कर 684.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 536.4 करोड़ रुपये थी।

आईवीआरसील का शुध्द लाभ 15 प्रतिशत बढ़ा

आईवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड प्रोजेक्ट्रस लिमिटेड का जून, 2008 में समाप्त हुई पहली तिमाही में शुध्द लाभ 14.86 प्रतिशत बढ़कर 43.50 करोड़ रुपये हो गया, जो जून, 2007 तिमाही में 37.87 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 37.86 प्रतिशत इजाफे के साथ 948.34 करोड़ रुपये हो गई।

जीएमआर का मुनाफा 10 फीसद घटा

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 9.71 फीसद घटकर 41.90 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका यह मुनाफा 46.41 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की संचयी कुल आय बढ़कर 892.33 करोड़ रुपये हो गई।

राजेश एक्सपोट्र्स का लाभ 18 प्रतिशत घटा

राजेश एक्सपोट्र्स का जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में एकल शुध्द मुनाफा 18.27 प्रतिशत घटकर 34.43 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का एकल शुध्द मुनाफा 42.13 करोड़ रुपये था। कंपनी की समान तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,332.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,030.24 करोड़ रुपये थी।

अरेवा टी ऐंड डी का शुध्द मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़ा

अरेवा ट्रांसमिशन एवं वितरण (टीएंडटी) इंडिया का जून, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 39.14 फीसदी बढ़कर 64.66 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46.47 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 623.42 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 432.85 करोड़ रुपये थी।

सारेगामा का मुनाफा 43 फीसद घटा

आरपीजी समूह की मनोरंजन कंपनी सारेगामा इंडिया का 31 मार्च 2008 को समाप्त वित्त वर्ष में मुनाफा 43 फीसद घट कर पिछले वित्त वर्ष में 16 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये रह गया। इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 143 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 137 करोड़ रुपये थी।

टयूलिप टेलीकॉम का शुध्द लाभ 61 प्रतिशत बढ़ा

टयूलिप टेलीकॉम लिमिटेड का 30 जून, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 61 प्रतिशत इजाफे के साथ 45.96 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की सामन अवधि में 28.54 करोड़ रुपये था। समान अवधि के लिए कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की सामन अवधि के मुकाबले 56 प्रतिशत बढक़र 334.61 करोड़ रुपये हो गया।

आमरा राजा का शुध्द लाभ 17 फीसद घटा

आमरा राजा बैटरीज लिमिटेड का जून, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 16.7 प्रतिशत गिरावट के साथ 14.91 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के वित्त नियंत्रक सुरेश के का कहना है कि कंपनी के शुध्द लाभ पर रुपये की गिरावट के कारण विदेशी मुद्रा कर्ज घाटे के चलते 9.1 करोड़ रुपये का असर पड़ा है। इस तिमाही के दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 42.98 प्रतिशत बढ़कर 384 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 268.56 करोड़ रुपये थी।

अरविंद लिमिटेड का शुध्द लाभ 35 प्रतिशत घटा

अरविंद लिमिटेड का जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ 35 प्रतिशत गिरावट के साथ 4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6 करोड़ रुपये था। कंपनी की समान तिमाही में ब्रिकी 6 प्रतिशत बढ़कर 545 करोड रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 515 करोड़ रुपये थी।

ब्लू डार्ट के मुनाफे में 19.94 प्रतिशत वृध्दि

ब्लू डार्ट ने 30 जून को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 19.94 प्रतिशत बढ़कर 20.67 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को परिचालन संबधी कार्यो से  484.29 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 31.19 फीसदी ज्यादा है।

विशाखा इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 141 फीसद बढ़ा

विशाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा 140.78 प्रतिशत बढ़कर 14.64 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.08 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की आय बिक्री में हुई वृध्दि के चलते 33.69 प्रतिशत बढ़कर 172.26 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 128.85 करोड़ रुपये थी। 

जेमिनी कम्युनिकेशंस का मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़ा

जेमिनी कम्युनिकेशंस (जीसीएल) का तून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7.5 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 5 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये हो गया।

त्रिवेणी इंजीनियरिंग को हुआ शुध्द लाभ

त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2008 को समाप्त तिसरी तिमाही में 24.6 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ। पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाही में कंपनी को 20 करोड़ रुपये की शुध्द हानि हुई थी। इस तिमाही केक दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 343 करोड़ रुपये से बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गई।

जेबीएम ऑटो का शुध्द मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़ा

जेबीएम ऑटो लिमिटेड (जेबीएमए) का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.57 करोड़ रुपये था। जून 2008 तिमाही में कंपनी का राजस्व 11.50 प्रतिशत की वृध्दि के साथ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 45.09 करोड़ रुपये हो गया।

एस्कॉट्र्स का शुध्द लाभ बढ़ा

एस्कॉट्र्स लिमिटेड का 30 जून, 2008 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा बढ़कर 9.31 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.24 करोड़ रुपए था।  कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि समान तिमाही में उसकी कुल आय 5.50 फीसदी बढ़कर 542.83 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 515.50 करोड़ रुपये थी।

बॉम्बे डाइंग को 48 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा

बॉम्बे डाइंग एवं मैन्यूफैक्चरर्स कंपनी का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में 48.34 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 32.18 करोड़ रुपए का शुध्द मुनाफा हुआ था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 335.06 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 133.58 करोड़ रुपये थी।

First Published : July 31, 2008 | 10:42 PM IST