रिलायंस कॉम-श्याम सिस्तेमा में साझा होगा बुनियादी ढांचा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:03 PM IST

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) देश में सभी 12 सर्किलों में एक्टिव और पैसिव इन्फ्रास्ट्रक्चर की लीजिंग के लिए नई सीडीएमए लाइसेंसधारी श्याम सिस्तेमा के साथ बातचीत कर रही है।


यदि इस समझौते पर हस्ताक्षर होते हैं तो यह अनुबंध तकरीबन 5,000-6,000 करोड़ रुपये का होगा और यह सीडीएमए क्षेत्र में पहला इंटर-ऑपरेटर रोमिंग सौदा होगा।कंपनियां 10 वर्ष के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर हिस्सेदारी अनुबंध पर बातचीत कर रही हैं और इससे श्याम सिस्तेमा को सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।


इस सौदे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आरकॉम की सहयोगी कंपनी रिलायंस टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरटीआईएल) श्याम सिस्तेमा को टावर और सक्रिय इन्फ्रास्ट्रक्चर लीज पर मुहैया कराएगी।


इस समझौते से श्याम सिस्तेमा को इन सर्किलों में मोबाइल सेवाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी। इससे पूर्व निर्धारित तिथि को अप्रैल, 2009 से कम से कम 6 महीने और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।


कंपनियां आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश (ईस्ट), उत्तर प्रदेश (वेस्ट), राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्वी सर्किलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर में हिस्सेदारी के लिए बातचीत कर रही हैं। इसके अलावा इस समझौते के बाद श्याम सिस्तेमा  उन 10 सर्किलों में भी ग्राहकों को रोमिंग की सुविधा मुहैया कराने में कामयाब हो जाएगी, जहां उसे इसके लिए लाइसेंस नहीं मिला है।


कंपनियां लंबी दूरी की राष्ट्रीय कॉल्स (एनएलडी) और लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय कॉल (आईएलडी) के लिए बुनियादी ढांचे और सेवाओं में हिस्सेदारी के वास्ते गठजोड़ की संभावना खंगाल रही है।


जब इस बारे में आरकॉम के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हम उन लाइसेंसधारी कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं जिन्होंने पैसिव और एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर की लीजिंग के लिए हमसे संपर्क किया था।’ वैसे उन्होंने नए लाइसेंसधारकों के साथ बातचीत का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। श्याम सिस्तेमा के अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की है।


श्याम-सिस्तेमा भारत की श्याम टेलीलिंक्स और रूस की मोबाइल कंपनी सिस्तेमा का एक संयुक्त उपक्रम है जिसने पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और असम में 2.5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की थी। कंपनी ने संभावनाओं को देखते हुए दूरसंचार क्षेत्र में तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

First Published : April 23, 2008 | 12:46 AM IST