कंपनियां

रिलायंस-डिज्नी का संयुक्त उद्यम पूरा, इसमें होंगे 3 CEO

वायकॉम18 और स्टार इंडिया का विलय, नई कंपनी का मूल्यांकन 70,352 करोड़ रुपये

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- November 14, 2024 | 10:57 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), वायकॉम18 मीडिया (वायकॉम18) और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने आज संयुक्त बयान में वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबारों का स्टार इंडिया (एसआईपीएल) में विलय पूरा होने का ऐलान किया। बयान के अनुसार इस संयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) करेंगे जो कंपनी को महत्वाकांक्षा और बदलाव के नए युग में ले जाएंगे।

केविन वाज सभी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन संगठन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि संयुक्त डिजिटल संगठन का प्रभार संभालेंगे। संजोग गुप्ता संयुक्त खेल संगठन का नेतृत्व करेंगे। वाज और मणि वायकॉम18 का हिस्सा हैं जबकि गुप्ता स्टार टीवी नेटवर्क की तरफ से हैं। जैसा कि पहले बताया जा चुका है, नीता अंबानी संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन होंगी और उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

बाहरी निवेश जोड़ने के बाद इस सौदे का संयुक्त उद्यम मूल्य 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंका गया है। सौदा पूरा होने पर संयुक्त उद्यम का नियंत्रण आरआईएल के पास रहेगा। इसमें आरआईएल की 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी, वायकॉम 18 की 46.82 प्रतिशत और डिज्नी की 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

यह संयुक्त उद्यम देश की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगा जिसका संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) था। संयुक्त उद्यम 100 से भी ज्यादा टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000 घंटों से ज्यादा की टीवी मनोरंजन सामग्री तैयार करता है।

जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफॉर्म का कुल ग्राहक आधार पांच करोड़ से अधिक है। बयान के अनुसार इस संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के खेल अधिकारों का पोर्टफोलियो है। आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बयान में कहा, ‘इस संयुक्त उद्यम के गठन के साथ भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग परिवर्तनकारी दौर में प्रवेश कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ संबंध और भारतीय उपभोक्ताओं की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों को किफायती कीमत पर अनूठी सामग्री का विकल्प सुनिश्चित करेगी। मैं संयुक्त उद्यम के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।’

First Published : November 14, 2024 | 10:57 PM IST