रिलायंस कम्युनिकेशन की वैश्विक सहायक कंपनी रिलायंस ग्लोबलकॉम ने वैश्विक सिम कार्ड लॉन्च किया है, जिसे दुनिया के 115 देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
जीएसएम आधारित कार्ड ‘रिलायंस पासपोर्ट ग्लोबल सिम’ से एक ही नंबर पर आप दुनियाभर में रोमिंग का मजा ले सकते हैं, जिसमें से कि 57 देशों में रोमिंग एकदम मुफ्त है।
रिलायंस ग्लोबलकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुनीत गर्ग का कहना है, ‘बेहतरीन श्रेणी वाले पूर्ण इंटरनेट प्रोटोकॉल वाले बुनियादी ढांचे, जिसमें 1.75 लाख किलोमीटर लंबी 40 देशों को जोड़ने वाला नेटवर्क, की बदौलत रिलायंस कम्युनिकेशंस विविधता पूर्ण अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग सॉल्यूशंस और सेवाएं मुहैया दे पाएगा।’
गर्ग का कहना है, ‘रिलायंस पासपोर्ट ग्लोबल सिम अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को उनके परिवारों से जोड़े रखने में कम लागत वाले सॉल्यूशंस मुहैया करवाने में काफी अहम शुरुआत है।’