कंपनियां

Reliance Jio Q2 Results: जियो का नेट मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में 10% का इजाफा

Reliance Jio का सितंबर तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 247.5 हो गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 27, 2023 | 6:36 PM IST

Reliance Jio FY24Q2 Results: भारत के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

भारत की रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने FY24Q2 में 5058 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। बता दें कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 4518 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही आधार पर बात करें तो रिलायंस जियो के वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (FY24Q1) यानी जून तिमाही में 4,863 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, अगर पिछली सात तिमाहियों की तुलना की जाए तो रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में जितना नेट मुनाफा कमाया है, वह सबसे कम बढ़ोतरी है।

बढ़ा रेवेन्यू

जियो का सितंबर तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 9.9 प्रतिशत बढ़कर 24750 करोड़ रुपये यानी 247.5 अरब रुपये हो गया है। बता दें कि पिछली साल की समान तिमाही में कंपनी ने 22,633 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

कंपनी का खर्च भी 9 फीसदी बढ़कर 18,063 करोड़ रुपये हो गया।

कम मुनाफे के पीछे वजह

विश्लेषकों का मानना है कंपनी को कम फायदा होने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि उसने 5G लॉन्च करने के बाद भी किसी टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की। क्योंकि इसने हाल ही में 4G बजट-फ्रेंडली फोन और वायरलेस ब्रॉडबैंड Jio AirFiber के लॉन्च किए है। ऐसे में कंपनी चाहती है कि उसके यूजर्स कंपनी के साथ जुड़े रहें और कीमत का उन पर अचानक से कोई असर न पड़े।

बढ़ा EBITDA

रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो का एबिटा (कामकाजी मुनाफा) FY24Q2 में बढ़कर 12,953 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,578 करोड़ रुपये था। अगर तिमाही आधार पर बात करें तो FY24Q2 में कंपनी का एबिटा मार्जिन  52.3 फीसदी दर्ज किया गया, जो पिछली तिमाही (FY24Q1) के करीब बराबर ही है।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 0.1 प्रतिशत बढ़कर 26.4 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, इसके प्रॉफिट मार्जिन में भी 0.4 प्रतिशत यानी 40 आधार अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 17.40 फीसदी पहुंच गया है।

 

 

First Published : October 27, 2023 | 5:28 PM IST