वित्तीय उत्पाद वितरण फर्म रिलायंस मनी ने आज कहा कि उसे ओमान में शाखाएं स्थापित करने एवं परामर्श सेवाएं मुहैया कराने के लिए मंजूरी मिल गई है।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अनिल अंबानी समूह की फर्म पहली भारतीय कंपनी है जिसे ओमान की नियामक कैपिटल मार्केट प्राधिकार (सीएमए) से सैध्दांतिक मंजूरी मिली है।
कंपनी ने उद्यम के जरिए पश्चिम एशिया में रह रहे दो करोड़ अनिवासी भारतीय एवं भारतीय मूल के लोगों को लक्ष्य करने की योजना बनाई है। रिलायंस मनी आरंभिक स्तर पर ब्रोकिंग एवं म्युचुअल फंड वितरण सेवाओं को शुरू करेगी।