कंपनियां

Nvidia के साथ मिलकर Reliance भारत में AI आधारित सुपरकंप्यूटर बनाएंगी

यह साझेदारी देश की विविध भाषाओं पर प्रशिक्षित और देश के लिए जेनरेटिव एआई अनुप्रयोगों के वास्ते तैयार किए गए बड़े मूलभूत भाषा प्रारूप के निर्माण पर भी काम करेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 08, 2023 | 10:22 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने आज क्लाउड आधारित आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूट का बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए वैश्विक चिप डिजाइन फर्म एनवीडिया के साथ सहयोग की घोषणा की।

एनवीडिया एआई समाधान विकसित करने के लिए एआई कंप्यूटिंग का बुनियादी ढांचा और प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए एआई सुपरकंप्यूटर निर्मित करने के वास्ते टाटा समूह के साथ भी व्यापक सहयोग की घोषणा की है।

यह साझेदारी देश की विविध भाषाओं पर प्रशिक्षित और देश के लिए जेनरेटिव एआई अनुप्रयोगों के वास्ते तैयार किए गए बड़े मूलभूत भाषा प्रारूप के निर्माण पर भी काम करेगी।

यह नवीनतम घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है कि जब मीडिया की खबरों से पता चलता है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सेमीकंडक्टर विनिर्माण में प्रवेश करने की संभावना तलाश रही है। रॉयटर्स की एक खबर के अनुसार भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित समूह ने विदेशी चिप विनिर्माताओं के साथ शुरुआती चरण की बातचीत की है।

हालांकि कंपनी ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में अपने प्रवेश के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन जियो प्लेटफॉर्म ने एक बयान में कहा है कि यह साझेदारी एक नया बुनियादी ढांचा तैयार करेगी, जिससे भारत की प्रमुख पहलों की विस्तृत श्रृंखला और एआई परियोजनाएं, जिनमें एआई चैटबॉट, दवा खोज, जलवायु अनुसंधान आदि शामिल हैं, को तेज रफ्तार मिलेगी।

उम्मीद की जा रही है कि इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल सेवा कारोबार को और बढ़ावा मिलेगा, जो जियो प्लेटफॉर्म्स के अंतर्गत आता है।
जियो प्लेटफॉर्म्स ने अपने बयान में कहा कि एआई क्लाउड का यह नया बुनियादी ढांचा देश भर के शोधकर्ताओं, डेवलपर, स्टार्टअप, वैज्ञानिकों, एआई विशेषज्ञों और अन्य लोगों को त्वरित कंप्यूटिंग तथा हाई-स्पीड, सुरक्षित क्लाउड नेटवर्किंग तक पहुंच में सक्षम बनाएगा।

इस सहयोग के तहत एनवीडिया जियो को सर्वाधिक उन्नत एआई मॉडल का निर्माण करने के लिए सीपीयू, जीपीयू, नेटवर्किंग और एआई ऑपरेटिंग सिस्टम और फ्रेमवर्क सहित एंड-टु-एंड एआई सुपरकंप्यूटर तकनीक प्रदान करेगी। जियो एआई क्लाउड के बुनियादी ढांचे का प्रबंधन और रखरखाव करेगी तथा ग्राहक जुड़ाव और पहुंच की देखरेख करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा है कि चूंकि भारत डेटा प्रसार वाले देश से व्यापक और त्वरित विकास के लिए प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे के निर्माण करने की ओर अग्रसर हो रहा है, इसलिए एनवीडिया के साथ हम जिस कंप्यूटिंग और प्रौद्योगिकी के सुपर केंद्र की परिकल्पना कर रहे हैं, वह उसी प्रकार उत्प्रेरक विकास प्रदान करेगा, जैसा जियो ने अपने देश की डिजिटल यात्रा में योगदान दिया है।

एनवीडिया के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी जेन्सेन हुआंग ने कहा कि भारत के पास बड़ा स्तर, डेटा और प्रतिभा है। सर्वाधिक उन्नत एआई कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे के साथ रिलायंस अपने खुद के बड़े लैंग्वेज मॉडल का निर्माण कर सकता है, जो भारत के लोगों के लिए भारत में बने जेनरेटर एआई अनुप्रयोगों को शक्ति प्रदान करेगा।

First Published : September 8, 2023 | 10:22 PM IST