कंपनियां

ReNew Q2 Results: दूसरी तिमाही में मुनाफा 31% बढ़कर 493.9 करोड़ रुपये पर पहुंचा

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 377.1 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 20, 2024 | 3:00 PM IST

रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी (रिन्यू) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 493.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 377.1 करोड़ रुपये रहा था।

अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में सूचीबद्ध कंपनी ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में रिन्यू की कुल आय भी सालाना आधार पर 2,863.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,988.7 करोड़ रुपये हो गई।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में शुद्ध लाभ 533.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 675.4 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय 5,471.3 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यह 5,329.1 करोड़ रुपये थी।

First Published : November 20, 2024 | 3:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)