RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का निदेशक मंडल पांच सितंबर को 1:1 ‘बोनस शेयर’ जारी करने पर विचार करेगा। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने आखिरी बार सितंबर 2017 में ‘बोनस शेयर’ जारी किए थे। कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार को पांच सितंबर 2024 को होनी है, जिसमें शेयरधारकों को उनके अनुमोदन के लिए विचार करने तथा सिफारिश करने, ‘रिजर्व’ के पूंजीकरण द्वारा कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी।’’
रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में 1:1 के अनुमात से बोनस शेयर जारी किए हैं।