रियल एस्टेट और होटल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रॉयल पाम्स इंडिया अगले दो वर्षों में चार और पांच सितारा होटल बनाने में 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी मुंबई में चार लग्जरी होटल बना रही है। मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में पहले से ही उसके 2-2 होटल हैं। रॉयल पाम्स इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक दिलावर नेंसी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि शुरुआत में कंपनी खुद ही मुंबई में 4 लग्जरी होटल बनाएगी, जिनमें से एक तीन सितारा, एक चार सितारा और दो पांच सितारा होटल होंगे।
इससे कंपनी की कुल कमरों की क्षमता 2010 तक बढ़कर 3 हजार कमरे हो जाएगी, जो शहर में उसकी मौजूदा कमरों का लगभग 30 प्रतिशत है। फिलहाल कंपनी के शहर में कुल 400 कमरे हैं। नेंसी ने कहा, ‘मुंबई के लिए यह सबसे बड़ा निवेश होगा, जिसमें जमीन के लिए जरूरी कीमत को शामिल नहीं किया गया। हम गोरेगांव पूर्व के अपने परिसर पर होटल बनाने पर विचार कर रहे हैं।’
मुंबई में हर रोज 2,500-3000 कमरों की कमी पड़ती है, जिसे इन अतिरिक्त कमरों से कंपनी पूरा करना चाहती है, साथ ही कंपनी को पर्यटन के बढ़ने के साथ ही कमरों की संख्या में इजाफा करने की उम्मीद भी है। फिलहाल कंपनी हैदराबाद और कोलकाता में लग्जरी होटल बनाने के लिए जमीन ढूंढ़ने की प्रक्रिया में है। रॉयल पाम्स इन शहरों में तीन और पांच सितारा संपत्ति के निर्माण के लिए 700-700 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कंपनी का विचार हैदराबाद और कोलकाता में एक-एक तीन सितारा, एक-एक चार सितारा और एक-एक पांच सितारा होटल बनाने की है, जिसमें कुल कमरों की संख्या 800-1000 होगी। फिलहाल किसी भी संपत्ति के विकास में इस समय 9 से 11 वर्ष का समय लगता है, लेकिन रॉयल पाम्स की योजना इन संपत्तियों को 3 से 4 वर्ष में विकसित करने की है। यह सभी परियोजनाएं 2010-2011 तक पूरी हो जाएंगी और इसके बाद कंपनी चेन्नई आदि में होटल बनाने पर विचार करेगी।