बीएचईएल को 2500 करोड़ रुपये का ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:45 AM IST

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने आंध्र प्रदेश बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (एपीजेनको) से 2500 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।


कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर के तहत वह एपीजेनको की 1,600 मेगावाट वाली बिजली परियोजना के लिए बॉयलर मुहैया कराएगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने एपीजेनको की कृष्णापत्तनम बिजली परियोजना के लिए बॉयलरों को मुहैया कराने के लिए 2500 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।

बीएचईएल ने बोली प्रक्रिया में लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) एवं मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज के संयुक्त उद्यम ‘एलऐंडटी-एमएचआई’ के संयुक्त उद्यम को पीछे छोड़कर यह ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी ने बताया कि कृष्णापत्तनम बिजली परियोजना के लिए बॉयलरों की आपूर्ति के लिए बोली शुक्रवार को शुरू हुई थी।

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में टर्नकी आधार पर सीरिया में 400 मेगावाट क्षमता वाले ताप बिजली संयंत्र को विकसित करने का ठेका हासिल किया है। कंपनी ने बताया कि ऑर्डर के तहत उसकी जिम्मेदारी मुख्य संयंत्र उपकरण एवं संबध्द कंपनी के डिजाइन विनिर्माण आपूर्ति की होगी।  बीएचईएल के मुताबिक वर्ष 2012 तक निर्यात में 6 गुना की बढ़ोतरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

First Published : July 8, 2008 | 4:08 AM IST