कंपनियां

आर एस सोढ़ी का Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा

Published by
भाषा
Last Updated- January 09, 2023 | 6:31 PM IST

आर एस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया।

जीजीएमएमएफ Amul ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है। इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा, ‘मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’ सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे।

वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।

First Published : January 9, 2023 | 5:54 PM IST