सोशल नेटवर्किंग करने भारत पहुंच गए रूपर्ट मर्डोक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:02 PM IST

भारत में सोशल नेटवर्किंग के बढ़ते बाजार को दुहने के लिए रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज कॉरपोरेशन भी आ गई है। कंपनी की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट माई स्पेस अब भारत में भी शुरू हो गई है।


युवा हैं निशाना


माई स्पेस देश के युवा वर्ग को आकर्षित करने की योजना बना रही है।  इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भारत में अपना स्लोगन ‘रॉक विद माई स्पेस.कॉम ‘ रखा है। कंपनी भारत में बहुत ही धमाकेदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। इसके लिए कंपनी की योजना मुंबई में तीन रॉक बैंड्स के कार्यक्रम आयोजित कराने की है। इन रॉक शोज के लिए माई स्पेस डॉट कॉम के सभी रजिस्टर्ड ग्राहकों को मुफ्त में पास उपलब्ध कराएगी।


अमेरिका में हिट


माई स्पेस, ऑर्कुट, फेसबुक और बिगअड्डा जैसी वेबसाइट्स लोगों को एक दूसरे से बात करने की सुविधा देती हैं। दुनिया भर के युवाओं में ये वेबसाइट्स काफी लोकप्र्रिय हो रही हैं। माई स्पेस के अमेरिका में 11 करोड़ उपभोक्ता हैं। फेसबुक उपभोक्ताओं की संख्या में माई स्पेस से पीछे है।


माईस्पेस के साथ लाँच होने वाली वेबसाइट बिगअड्डा.कॉम के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट में चलन बदल रहा है। पाकिस्तान, श्रीलंका, फिलिपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और नेपाल के लोग भी इन वेबसाइटों का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि इस बाजार पर केवल वैश्विक और बड़े खिलाड़ियों का वर्चस्व है।


महिलाओं से आय


बिगअड्डा के अधिकारियों  ने बताया कि इस वेबसाइट के उपभोक्ताओं में एक बहुत बड़ी संख्या पड़ोसी देशों के लोगों की है। इनमें भी लगभग 25 फीसदी महिलाएं हैं। कंपनी ने बताया कि बिगअड्डा पर लोग अपने विचार, फोटों  और वीडियो उन्हीं लोगों के साथ बांट सकते हैं, जिनके साथ वो बांटना चाहते हैं।


बिगअड्डा पर लोगों की स्वतंत्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है। और शायद यही वजह है कि बिगअड्डा पर इतनी ज्यादा संख्या में महिलाएं मौजूद हैं। यह सुविधा लोग चाहते हैं पर बाकी वैश्विक खिलाड़ी उन्हें ये सुविधाएं  मुहैया नहीं करा रहे हैं।


बिगअड्डा के मुख्य परिचालन अधिकारी सिद्धार्थ रॉय ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि दोस्तों के जरिये इस वेबसाइट से जुड़ने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।ज्यादातर लोग बिगअड्डा पर इसकी लोकप्रियता के बारे में जानने के बाद  इससे जुड़े हैं। यह कंपनी के लिए बहुत अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि सोशल नेटवर्किंग भारत में नया चलन है। एशियाई समुदाय के बीच भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट की लोकप्रियता से इस चलन के और बढ़ने व इससे बेहतर होने की उम्मीद है।


मुकाबला कड़ा


इस क्षेत्र में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा में ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए ओर्कुट ने भी ओपन सोशल एप्लीकेशंस की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के जरिये ओर्कुट उपभोक्ता अपने प्रोफाइल में अब खेल और गानें भी जोड़ सकते हैं।


यह फीचर भी ओर्कुट के बाकी फीचरों की तरह उनके प्रोफाइल में जुड़ जाएगा। गूगल इंडिया के हैड ऑफ प्रोडक्ट्स विनय गोयल ने बताया कि इन सुविधाओं से ग्राहकों की सृजनात्मक क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ ही इंटरनेट का इस्तेमाल और भी ज्यादा मनोरंजक हो जाएगा।

First Published : April 18, 2008 | 1:33 AM IST