एस कुमार्स चल पड़ी विदेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:03 AM IST

एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड अब घरेलू बाजार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कदम रखने की योजना बना रही है। कंपनी इसके लिए यूरोप और उत्तरी अमेरिका में अधिग्रहण की योजनाएं बना रही है।


कंपनी ने बताया, ‘कंपनी यूरोप और उत्तरी अमेरिका में मौजूद अधिग्रहण की संभावनाओं पर विचार कर रही है। कंपनी अच्छी संभावनाओं वाली कंपनियों का अधिग्रहण करेगी जिससे कंपनी के कारोबार को वहां मजबूती मिले। कंपनी विदेशों में फैशन और डिजाइन संबंधी कारोबार करेगी।’

एस कुमार्स एसकेएनएल नाम से इकाई की स्थापना करने वाली है। कंपनी की यही इकाई विदेशों में होल्डिंग और अधिग्रहण के लिए जिम्मेदार होगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस इकाई को नीदरलैंड्स में स्थापति करने की मंजूरी दे दी है। दरअसल नीदरलैंड्स में कर की दरें काफी कम हैं। निदेशक मंडल ने कंपनी को इस सिलसिले में निवेश की सभी औपचारिकताएं शुरू करने का भी निर्देश दे दिया है।

अभी तक कंपनी का पूरा ध्यान घरेलू बाजार पर ही था। कंपनी देश में भी अधिग्रहणों के जरिये परिधान, घरेलू टेक्सटाइल और सूती परिधानों की श्रेणी में भी विस्तार करेगी।

First Published : June 18, 2008 | 12:14 AM IST