कंपनियां

आंध्र सीमेंट का अधिग्रहण करेगी सागर सीमेंट्स

Published by
भाषा
Last Updated- January 17, 2023 | 5:02 PM IST

सागर सीमेंट्स जेपी समूह की कर्ज के बोझ से दबी इकाई आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी। आंध्र सीमेंट्स अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है। आंध्र सीमेंट्स ने शेयर बाजार को बताया कि नीलामी में उसकी ऋणदाताओं की समिति (COC) ने बहुमत के साथ सागर सीमेंट्स लिमिटेड की समाधान योजना का समर्थन किया है।

बयान के अनुसार, ‘सागर सीमेंट्स लिमिटेड (SCL) द्वारा दाखिल योजना को COC ने मंजूरी दे दी है। आशय पत्र को SCL को मंजूरी के लिए भेजा गया है। हालांकि, इस सौदे की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस अधिग्रहण की दौड़ में SCL और डालमिया सीमेंट्स (भारत) शामिल थीं।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की हैदराबाद पीठ ने पिछले साल आंध्र सीमेंट्स के खिलाफ पृध्वी एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटाइजेशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिवाला कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें: सीमेंट सेक्टर : बिक्री मजबूत, लेकिन मुनाफा कमजोर रहने के आसार

पृध्वी एसेट ने याचिका में आंध्र सीमेंट के खिलाफ चूक या डिफॉल्ट का दावा किया था। हैदराबाद की कंपनी SCL द्वारा आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करने से उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, SCL की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 82.5 लाख टन सालाना की है। SCL अपना विस्तार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाहर भी कर रही है।

First Published : January 17, 2023 | 5:02 PM IST