सेल ने किये एमओयू पर हस्ताक्षर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:01 AM IST

स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने राजस्थान स्टेट माइन्स ऐंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) के साथ सिलिका की कम मात्रा वाले चूना पत्थर की लंबी अवधि तक आपूर्ति के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर लिए हैं।


आरएसएमएमएल सिलिका की कम मात्रा वाले चूना पत्थर की आपूर्ति करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इस समझौते के तहत राजस्थान स्टेट माइन्स सेल इस साल से शुरू होकर अगले 10 साल के लिए सिलिका की आपूर्ति करेगी।

इस समझौते के बाद राजस्थान स्टेट माइन्स की निश्चित मांग क्षमता में भी इजाफा होगा। राजस्थान स्टेट माइन्स सेल को इस वित्त वर्ष के दौरान 21 लाख टन चूना पत्थर की आपूर्ति करने पर राजी हुई है। वर्ष 2017-18 तक सेल की हॉट मेटल उत्पादन क्षमता में विस्तार के बाद यह मांग बढ़कर 44 लाख टन तक पहुंच सकती है।

First Published : May 22, 2008 | 1:36 AM IST