सेल का शुध्द मुनाफा बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:02 AM IST

भारत की दिग्गज इस्पात निर्माता कंपनी सेल का मार्च में समाप्त हुई तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2376.8 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1901.88 करोड़ रुपये था।


इस तिमाही के लिए कंपनी की बिक्री लगभग 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,550 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री  9983.78 करोड़ रुपये थी।

वोल्टास का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा


वोल्टास ने मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2008 के लिए शुद्ध लाभ में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पूर्ववर्ती वर्ष के 186 करोड रुपये की तुलना में 208 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल बिक्री 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,086 करोड़ रुपये रही जो वित्तीय वर्ष 2007 में 2,451 कोड़ रुपये थी।

First Published : May 17, 2008 | 1:19 AM IST