वाहन कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:00 AM IST

तेल कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन वाहन प्रेमियों का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा है। जून के महीने में वाहन कंपनियों की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला।


लक्जरी कारों, दोपहिया वाहनों से लेकर ट्रैक्टर की बिक्री भी अधिक रही। बिक्री के मामले में रफ्तार का नमूना पेश करने वाली करने वाली इन वाहन कंपनियों में टाटा मोटर्स, स्कोडा इंडिया, होंडा सिएल कार्स इंडिया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।

कार बनाने के मामले में प्रमुख घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री में भी जून के महीने में इजाफा देखने को मिला। हालांकि हुंडई के मुकाबले यह बढ़त कम रही, लेकिन कंपनी के पिछले ठंडे परिणामों को देखते हुए यह खासा उत्साहजनक रहा। पिछले महीने उसकी बिक्री 6.61 फीसदी बढ़कर 47, 245 वाहन हो गई। कंपनी के मुताबिक पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसने 44,317 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जून में यात्री वाहन कारोबार की बिक्री 2.30 फीसदी घटकर 17,017 वाहन हो गई।

लक्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्कोडा इंडिया ने कारें हालांकि कम बेचीं, लेकिन बिक्री में इजाफे की उसकी रफ्तार खासी तेज रही। कंपनी ने जून में 1,704 कारें बेचीं जो 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। फॉक्सवेगन ग्रुप की इस सहयोगी कंपनी ने जून 2007 में 1008 कारें बेची थीं। स्कोडा की बिक्री में स्कोडा फेबिया का बड़ा हाथ रहा, जिसकी 659 कारें बिकीं। लक्जरी कार बनाने वाली एक और कंपनी होंडा सिएल कार्स इंडिया ने जून में 4,748 वाहन बेचे जो पूर्व की तुलना में 5.4 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के मुताबिक जनवरी-जून की अवधि में कंपनी की बिक्री 0.9 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 32,526 इकाई रही। वाहनों की बिक्री के मामले में ट्रेक्टर निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी पीछे नहीं रही। कृषि उपकरण एवं वाहन निर्माता इस कंपनी की जून में घरेलू ट्रेक्टर बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 11,064 इकाई रही। कंपनी ने अपने वाहनों के निर्यात में भी इजाफा दर्ज किया। कंपनी के वक्तव्य के अनुसार जून में उसका निर्यात 69 प्रतिशत बढ़कर 954 इकाई हो गया। आलोच्य माह में कंपनी की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 12,008 इकाई रही।

First Published : July 2, 2008 | 11:04 PM IST