सैमसंग ने पेश किया ‘सोल’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:42 AM IST

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया ने भारत में अपना प्रमुख ब्रांड ‘सोल’ (एसजीएच-यू900) पेश किया है।


इसके साथ ही सैमसंग ने भारत में अपने तमाम सेलफोन में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शृंखला ‘गुरु’, मल्टीमीडिया (म्युजिक ऐंड इमेजिंग) और कारोबारी फोन श्रेणी में भी सात नए मॉडल बाजार में पेश किये हैं।

कंपनी ने बताया कि नए फोन में ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए कई नए फीचर जोड़े गये हैं। डीएसीपी  मैजिक टच, फोन के कीपैड पर नेविगेशन इंडिकेटर्स उपयोगकर्ता की जरूरत के हिसाब से बदल जाते हैं। इससे मेन्यू तक ज्यादा जल्दी और आसानी से पहुंचा जा सकता है।

फोन में मौजूद नेविगेशन पैनल के आइकॉन काम के हिसाब से बदलते रहते हैं। उदाहरण के तौर पर जब आप फोन पर म्युजिक सुनेंगे तो नेविगेशन इंडिकेटर्स पर म्युजिक से संबंधित आइकॉन दिखाई देंगे। जब फोन कैमरा मोड में रहेगा तो नेविगेशन इंडिकेटर्स पर कैमरे से जुड़े जूम और ब्राइटनेस जैसे आइकॉन दिखाई देंगे। कंपनी का ध्यान अब गांवों और कस्बों में लगातार बढ़ते बाजार पर है, जिसके लिए वह बड़ा निवेश करेगी।

First Published : May 30, 2008 | 12:07 AM IST