सैमसंग पगडंडी पर पकड़ेगी रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:31 PM IST

टिकाऊ उपभोक्ता सामग्री बनाने वाली नामी कंपनी सैमसंग इंडिया अपने कारोबार में इजाफा करने के लिए गांवों, कस्बों और छोटे शहरों को निशाना बना रही है।


कंपनी इन इलाकों में विस्तार कर अपने कारोबार में इस साल कम से कम 30 फीसदी का इजाफा करना चाहती है।कंपनी के उप प्रबंध निदेशक रविंद्र जुत्शी ने आज यहां बताया कि पिछले वर्ष कंपनी का कुल कारोबार तकरीबन 52,000 करोड़ रुपये था। इस साल उनका इरादा इसे कम से कम 68,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है। कंपनी ने पिछले साल 200 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात किया था। इस साल यह आंकड़ा दोगुना करने का लक्ष्य उन्होंने तय किया है।


जुत्शी ने कहा, ‘दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में अब ग्राहक वर्ग सिमट रहा है। इसके अलावा मुकाबला भी ज्यादा कड़ा है। इसके उलट दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों तथा गांवों में टिकाऊ उपभोक्ता सामग्री का जबर्दस्त बाजार है। इसी वजह से कंपनी अब उन इलाकों में जा रही है। इसके लिए डीलरों की संख्या में इस साल 40 फीसदी इजाफा करने की उनकी इच्छा है।


फिलहाल कंपनी के लगभग 10,000 डीलर हैं।’ सैमसंग बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए उत्पादों का विकास भी कर रही है। इसके लिए वह अपने अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) विभाग पर जोर दे रही है। कंपनी 2010 तक अपनी आरऐंडडी टीम को भी दोगुना कर लेगी। उसमें 2,000 नए इंजीनियरों की भर्ती की उसकी योजना है।


जुत्शी ने कंपनी के उत्पादों की कीमतों में फिलहाल किसी फेरबदल की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से उत्पाद का मूल्य कम तो नहीं हो सकता। लेकिन निकट भविष्य में लागत बढ़ने के कोई आसार नहीं हैं, इसलिए कीमतों में इजाफे की भी कोई आशंका नहीं है।सैमसंग ने फ्रेशटेक श्रेणी में रेफ्रिजरेटर की नई शृंखला भी बाजार में उतारी। इसके अलावा नई तकनीक वाले माइक्रोवेव ओवन भी कंपनी ने पेश किए।

First Published : April 2, 2008 | 12:59 AM IST