सत्यम-रेलवेयर का करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 PM IST

वैश्विक परामर्श और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वेब सॉल्युशन की प्रमुख डेवलपर रेलवेयर ने विश्व भर में पेशेवर सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक करार किया है।


रेलवेयर के वनरिकॉर्ड सॉल्युशन के समर्थन में दोनों कंपनियां मिल कर सॉल्युशन मुहैया कराएंगी। दोनों कंपनियों का यह नया गठजोड़ स्वास्थ्य क्षेत्र के संगठनों, चिकित्सकों, और मरीजों को इलेक्ट्रोनिक मेडिकल रिकॉड्र्स सिस्टम्स (ईएमआर) से पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड (पीएचआर) से सॉल्युशन की फुल रेंज तक पहुंच उपलब्ध कराएगा।

इस भागीदारी से रेलवेयर की सर्विस-ओरिएंटेड आर्कीटेक्चर (एसओए) का लाभ उठाया जा सकेगा और सभी स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए सॉल्युशन मुहैया कराने के लिए अन्य वेब प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह सॉल्युशन काफी सस्ता भी होगा और इससे समय की बचत की जा सकेगी। इस प्रकार चिकित्सा पेशेवरों को कागजी प्रबंधन के बजाय मरीजों की देखभाल के लिए और अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा।

First Published : August 13, 2008 | 1:04 AM IST