कंपनियां

ServiceNow ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को भारत व सार्क कारोबार का एमडी किया नियुक्त

कंपनी बयान के अनुसार, वह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सर्विसनाउ की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वह बेंगलुरू में पदस्थ रहेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 16, 2024 | 2:23 PM IST

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सर्विसनाउ ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को अपने भारत तथा सार्क कारोबार के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं समूह उपाध्यक्ष (जीवीपी) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। उनकी नियुक्ति छह जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।

कंपनी बयान के अनुसार, वह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सर्विसनाउ की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वह बेंगलुरू में पदस्थ रहेंगे।

वह सर्विसनाउ एपीएसी के अध्यक्ष डेटलेफ क्राउज के अधीन काम करेंगे। क्राउज ने कहा, ‘‘ भारत सर्विसनाउ के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता बना हुआ है, और गणेश की विशेषज्ञता तथा नेतृत्व इस गतिशील बाजार में हमारी क्षमता को और बढ़ाएगा…’’

First Published : December 16, 2024 | 2:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)