कंपनियां

जरूरत से अधिक हो सकती है अदाणी ग्रुप के कर्ज को लेकर जताई जा रही चिंता: SES

Published by
भाषा
Last Updated- February 28, 2023 | 6:32 PM IST

अदाणी ग्रुप के कर्ज को लेकर जताई जा रही चिंता जरूरत से कुछ अधिक हो सकती है। प्रतिनिधि सलाहकार फर्म एसईएस ने यह बात कही।

सलाहकार फर्म ने साथ ही जोड़ा कि शेयरधारकों की आशंकाओं को दूर करने के लिए समूह को किसी तीसरे पक्ष से अपने खातों का ऑडिट कराना चाहिए। अदाणी ग्रुप की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच सप्ताह में 140 अरब डॉलर घट चुका है।

एसईएस ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हिंडनबर्ग को जवाब देने के अलावा, अदाणी को अपने हितधारकों (निवेशकों और उधारदाताओं) का ख्याल रखना चाहिए और चिंता के सभी क्षेत्रों का समाधान करना चाहिए।’’ इसके मुताबिक, ‘‘अपने खातों की किसी स्वतंत्र तीसरे पक्ष की पुष्टि करके भरोसे को बहाल करने में मदद मिलेगी।’’

विविध क्षेत्रों में काम करने वाला समूह हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से हिल गया है। इस रिपोर्ट में समूह पर शेयर कीमतों में हेराफेरी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है और उन्हें ‘दुर्भावनापूर्ण’, ‘आधारहीन’ और ‘भारत पर हमला’ बताया है। स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट सर्विसेज (एसईएस), एक कॉरपोरेट प्रशासन शोध और प्रतिनिधि सलाहकार फर्म है।

First Published : February 28, 2023 | 6:22 PM IST