रूसी फर्म सेवर्सताल ने एस्सार स्टील के पक्ष में इसके 49.6 अरब रुपये के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकराने के लिए अमेरिकी इस्पात निर्माता एस्मार्क के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है।
इसे ‘आपत्तिजनक सौदा’ करार देते हुए सेवर्सताल ने कहा है कि एस्मार्क को अधिग्रहण प्रस्ताव की सभी बाधाओं को तुरंत दूर करना चाहिए। इस बारे में सेवर्सताल की ओर से भेजे गए पत्र एस्सार के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है। एस्सार पिछले सप्ताह 760 रुपये प्रति शेयर के ऑफर पर सहमत हुई थी जो सेवर्सताल के ऑफर से 80 रुपये प्रति शेयर अधिक है।