शैम्पू से हो सकता है ब्लड कैंसर! इन ब्रांड्स ने US मार्केट से वापस मंगाए सारे प्रोडक्ट्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:11 PM IST

एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर ने डव (Dove) सहित एयरोसोल ड्राई शैम्पू के कई लोकप्रिय ब्रांड्स को बाजार से वापस मंगवा लिया है। बता दें कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड्स में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिसकी वजह से कैंसर होने का खतरा अधिक होता है। 

सावधानी के तौर पर यूनिलीवर ने डव, सुआवे, टिगी, नेक्सस, और ट्रेसमें एयरोसोल समेत कई डाई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। 

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिस के मुताबिक, नेक्सस, सुवे, ट्रेसमें और टिगी जैसे प्रचलित ब्रांड्स को बाजार से वापस मंगवा लिया गया है। ये वो ब्रांडस् हैं जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैम्पू बनाते हैं। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनीलीवर ने उन सभी उत्पादों को वापस मंगा लिया है, जो अक्तूबर 2021 से पहले बनाए गए थे।

इस खबर से लोगों में दहशत फैल गई है क्योंकि जिन पर्सनल केयर वाले प्रोडक्ट्स को लोग आंख बंद करके इस्तेमाल करते हैं, वहीं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन रहे हैं। 

बता दें कि इससे पहले भी कई एयरोसोल सनस्क्रीन जैसे कि जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी के प्रोडक्टस् को लेकर इस तरह की रिपोट सामने आ चुकी हैं।

खबरों के अनुसार, पिछले साल पीऐंडजी ने दिसंबर में बेंजीन नासक केमिकाल का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैम्पू को भी वापस मंगवा लिया था।

First Published : October 26, 2022 | 12:31 PM IST