कंपनियां

ShareChat ने सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट कंपनी EDBI से जुटाए 134 करोड़ रुपये, 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी

कर्मचारियों की मिड ईयर परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद कंपनी ने अपने 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 04, 2024 | 7:25 PM IST

देशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट (ShareChat) ने सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट कंपनी EDBI से ऋण बॉन्ड (debt bonds) के माध्यम से 134 करोड़ रुपये या 16 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। शेयरचैट प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मोहल्ला टेक ने रविवार को यह जानकारी दी। इस नई फंडिंग के साथ, कंपनी ने अपने चल रहे परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 6.5 करोड़ डॉलर तक की रकम जुटा ली है।

इस साल अप्रैल में, शेयरचैट ने मौजूदा निवेशकों लाइटस्पीड, टेमासेक, एल्केन कैपिटल, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और हार्बरवेस्ट सहित अन्य निवेशकों के नेतृत्व में फंडिंग राउंड में परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 49 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाए।

मिड ईयर परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद ShareChat ने 5% कर्मचारियों की छंटनी की

कर्मचारियों की मिड ईयर परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद कंपनी ने अपने 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि शेयरचैट ने अपना मिड ईयर परफॉर्मेंस रिव्यू शुरू किया है और सामान्य अभ्यास के रूप में, कुछ कर्मचारियों पर प्रदर्शन के आधार पर प्रभाव पड़ता है।

प्रवक्ता ने कहा, “यह हमारे वर्कफोर्स का 5 फीसदी से भी कम है। हमारे पास कई रिक्त पद हैं, और हम विभिन्न कार्यों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभा की तलाश जारी रखते हैं।”

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 4, 2024 | 7:24 PM IST