शासुन केमिकल्स ऐंड ड्रग्स का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वर्ष में कंपनी का संचयी शुध्द लाभ 53 फीसदी घटकर पिछले वित्त वर्ष में 52.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 24.60 करोड़ रुपये रह गया।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का संचयी राजस्व 10.77 प्रतिशत बढ़कर 887.20 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 800.93 करोड़ रुपये था।
एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 13.1 प्रतिशत बढ़कर 481.75 करोड़ रुपये हो गई। गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 425.82 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 50 प्रतिशत लाभांश को मंजूरी दी है।