शेल को भी रास नहीं आ रहा तेल का ‘रिटेल’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:00 PM IST

घाटे की मार से बेहाल होकर पेट्रोल पंप के नाम से ही घबराने वाली रिलायंस के बाद अब शेल इंडिया भी शायद इस धंधे से तौबा करने की सोच रही है।


कंपनी ने भारत में तेल की रिटेल बिक्री में इजाफा करने से साफ इनकार कर दिया है।


विस्तार से इनकार


हालांकि शेल ने रिलायंस की तरह इस धंधे से निकल जाने और तीन चौर्थाई पेट्रोल पंप बंद करने का सख्त फैसला नहीं लिया है। लेकिन विस्तार की सभी योजनाओं पर उसने रोक लगा दी है। कंपनी का फिलहाल देश में नए पेट्रोल पंप खोलने की किसी भी योजना पर आगे बढ़ने का कोई इरादा नहीं है। इस कारोबार में और निवेश करने से कंपनी कतरा रही है क्योंकि आने वाले दिनों में भी उसे यह राह आसान नहीं दिख रही।


कर्मचारियों को फरमान


शेल इंडिया ने पेट्रोल की रिटेल बिक्री बंद करने की बात तो अब तक नहीं कही है, लेकिन उसके कदम उसी दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं।यह मानने की पुख्ता वजह उसका नया आदेश है।कंपनी ने अपनेर् कई कर्मचारियों को नई?नौकरियां तलाशने का फरमान भी सुना दिया है।


शेल कंपनीज के कॉरपोरेट मामलों के भारतीय प्रमुख दीपक मुखर्जी ने कर्मचारियों की कटौती की योजना को सही बताया।उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘शेल के खुदरा विक्रेताओं के यहां कई ऐसे प्रशिक्षु हैं, जिन्हें ट्रेनिंग के बाद नौकरी पर रखा जाना था। लेकिन अब उन्हें कहीं दूसरी जगह नौकरी तलाशने को कह दिया गया है। इसके एवज में करार के मुताबिक कंपनी उन्हें अच्छा खासा मुआवजा दे रही है। उनमें से कुछ को पंपों पर नौकरी भी दी गई है।’


शेल के देश में फिलहाल 50 पेट्रोल पंप हैं और उसको कुल 2000 पेट्रोल पंपों को खोलने का लाइसेंस दिया गया है। शेल ने भी रिलायंस और एस्सार के साथ मिलकर कोर्ट में इस बात की अर्जी दे रखी है कि इस बाजार में प्रतिस्पध्र्दा को वाजिब तरीके से अंजाम दिया जाए। इसके तहत ये कंपनियां चाहती हैं कि सार्वजनिक तेल कंपनियों को अपने पेट्रो उत्पाद कम कीमतों पर बेचने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का मुकाबला करने के लिए उन्हें भी ऑयल बाँड की सुविधा दी जाए।


सरकार पर तोहमत


शेल इस घाटे के लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा रही है।मुखर्जी कहते हैं, ‘हालांकि हम निजी रिटेल कंपनियों की तरह पेट्रोल पंप बंद नहीं कर रहे लेकिन जब तक सरकार इस बाजार में बराबरी की लड़ाई का मौहाल नहीं तैयार करती, हम अपनी विस्तार योजनाओं पर कदम नहीं बढ़ाएंगे। जब तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया जाता, हम कोई नया पेट्रोल पंप नहीं खोलेंगे।’


दिलचस्प बात यह है कि कंपनी देशभर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कई जगहों पर जमीन भी ले चुकी है। ऐसे में विस्तार रोकने के कुछ तो मायने हैं।


…सचमुच रपटीली है तेल की रिटेल राह


शेल इंडिया के पास 2,000 पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस
लेकिन कंपनी ने विस्तार की राह पर आगे बढ़ने से किया इनकार
कर्मचारियों से कहा, तलाशें दूसरी नौकरियां
सरकार पर पक्षपात का आरोप
ऑयल बाँड की मांग, वरना रिटेल बिक्री में करेगी कटौती

First Published : April 3, 2008 | 12:32 AM IST